पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिलों के साथ छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बोकारो पुलिस ने हरला थाना क्षेत्र में बाइक चोरी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिलों के साथ छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
.
मामला 22 अप्रैल को सामने आया, जब वादी प्रशांत कुमार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई। शुरुआत में तीन आरोपी दिल पसंद राय, फिरोज अंसारी और मनीष सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक और नगर डीएसपी आलोक रंजन के निर्देश पर हरला थाना प्रभारी की टीम ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में तीन और आरोपियों के नाम सामने आए। इनमें रईसुद्दीन सैफी, सैफी अहमद और कबाड़ी ब्रजकिशोर सिंह शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया। गिरोह चोरी की मोटरसाइकिलों को काटकर कबाड़ी के माध्यम से कम दाम में बेच देता था।
पुलिस ने दो अपाचे, एक बजाज पल्सर और एक टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक बरामद की है। अधिकतर आरोपियों का आपराधिक इतिहास है।