Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeस्पोर्ट्सजिम्बाब्वे ने 4 साल बाद जीता टेस्ट, बांग्लादेश को 6 साल बाद...

जिम्बाब्वे ने 4 साल बाद जीता टेस्ट, बांग्लादेश को 6 साल बाद उसी के घर में दी मात – India TV Hindi


Image Source : @ZIMCRICKETV
बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे ने रोमांचक अंदाज में बांग्लादेश को उसी के घर में हराकर क्रिकेट जगत में बड़ा धमाका कर दिया है। टेस्ट रैंकिंग में 12वें नंबर की टीम जिम्बाब्वे ने 9वें नंबर की टीम बांग्लादेश को हराकर टेस्ट क्रिकेट में कमाल कर दिया। जिम्बाब्वे ने पहले टेस्ट में मेजबान बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया और टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। जिम्बाब्वे ने 4 दिन के भीतर ही पहला टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान के तौर पर क्रेग एर्विन की यह पहली टेस्ट जीत है। वहीं, जिम्बाब्वे को 4 साल बाद पहली टेस्ट जीत मिली है। आखिरी बार टीम को मार्च 2021 में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट जीत नसीब हुई थी। यही नहीं, बांग्लादेश में जिम्बाब्वे को 6 साल बाद टेस्ट जीत हासिल हुई है। 

जिम्बाब्वे को जीत के लिए 174 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने चौथे दिन आखिर सेशन में हासिल कर लिया। जिम्बाब्वे की इस जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट, जिन्होंने दोनों पारियों में शानदार अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया। उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए पहली पारी में 57 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में 54 रनों की अहम पारी खेली। 

पहली पारी में जिम्बाब्वे ने बनाए 273 रन 

बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का 20 अप्रैल को सिलहट के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आगाज हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी बांग्लादेश की टीम पहली पारी में महज 191 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने ब्रायन बेनेट और सीन विलियम्स के अर्धशतक की बदौलत पहली पारी में 273 रनों का स्कोर खड़ा करते हुए 82 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 57 रन बनाए।

तीसरे दिन बारिश के कारण पहले सेशन में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इसके बाद बांग्लादेश की टीम तीसरे दिन कप्तान शंटो और मोमीनुल हक (47) की बदौलत वापसी करने में सफल रही। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की। जिंबाब्वे ने मोमीनुल और मुशफिकुर रहीम को जल्दी-जल्दी आउट किया लेकिन शंटो और जाकिर ने पांचवें विकेट के लिए 39 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को और झटके नहीं लगने दिए। जिंबाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजरबानी ने 51 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 4 विकेट खोकर 194 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे। इसके बाद चौथे दिन मेजबान टीम अपने स्कोर में सिर्फ 61 रनों का इजाफा कर सकी और 255 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इस तरह जिम्बाब्वे को जीत के लिए 174 रनों का टारगेट मिला। बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में नजमुल हसन शांटो ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। वहीं, जेकर अली ने 58 रनों का योगदान दिया।

जिम्बाब्वे ने 3 विकेट से मारी बाजी

टारगेट का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट और बेन करन ने शानदार आगाज किया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी हुई। बेन करन 44 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद विकेट की झड़ी ही लग गई। ब्रायन बेनेट 54 रन बनाकर मेहदी हसन मिराज का शिकार बने और फिर 145 रनों के स्कोर तक जिम्बाब्वे के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद वेस्ली मधेवेरे और वेलिंगटन मसाकाद्जा ने मोर्चा संभालते हुए अपनी टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। वेलिंगटन मसाकाद्जा 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मसाकाद्जा के आउट होने के बाद मधेवेरे ने रिचर्ड न्गारावा के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने के बाद ही दम लिया। 

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular