आगर-मालवा जिले में साइबर ठगों ने कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के फोटो का दुरुपयोग करते हुए उसे अपने वॉट्सएप डीपी पर लगाया है और उनके नाम का उपयोग कर लोगों से पैसे मांग रहे हैं।
.
साइबर ठग मोबाइल नंबर 7292 997 206 और 7299 996 997 का उपयोग करते हुए वॉट्सएप के जरिए विभिन्न लोगों को मैसेज भेज रहे हैं। इन मैसेज में वे 75 हजार रुपए में फर्नीचर एवं अन्य घरेलू सामान बेचने का झांसा देकर ठगी का प्रयास कर रहे हैं।
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि जैसे ही कुछ कर्मचारियों और परिचितों से उन्हें इसकी जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे इस प्रकार की धोखाधड़ी से सतर्क रहें। उन्होंने कहा है कि अगर किसी भी अनजान नंबर से उनके नाम पर पैसे की मांग की जाए तो उस नंबर को तत्काल ब्लॉक करें और ब्लैकलिस्ट में डालें। किसी भी स्थिति में ऐसे फर्जी संदेशों पर विश्वास न करें और कोई भुगतान न करें।
एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले की सूचना कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने उन्हें दी है। साइबर सेल के माध्यम से मामले की जांच कराई जा रही है।
जिला प्रशासन की अपील
- फर्जी कॉल या मैसेज आने पर सतर्क रहें
- संदिग्ध नंबर को तुरंत ब्लॉक करें
- किसी भी माध्यम से कलेक्टर के नाम पर मांगे जा रहे पैसों का भुगतान न करें
- ऐसी घटनाओं की जानकारी तुरंत पुलिस या संबंधित विभाग को दें


