Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeमध्य प्रदेशफैक्ट्री में मजदूर की मौत, शव रखकर बैठे परिजन: भिंड में...

फैक्ट्री में मजदूर की मौत, शव रखकर बैठे परिजन: भिंड में आर्थिक सहायता और बेटे को नौकरी देने का वादा; परिवार में पत्नी, मां, बच्चा रहा – Bhind News


मृतक का शव रखा। शोकाकुल परिवार।

भिंड के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर स्थित जय मारुति गैस सिलेंडर प्राइवेट लिमिटेड में बुधवार को एक श्रमिक की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। सूचना पर परिजन कारखाने पहुंचे और परिसर में हंगामा किया। रोते-बिलखते परिजनों के साथ आसपास के कर्मचारी भी जुट

.

इसके बाद कंपनी के प्रबंधन में मृतक के परिवार को नौकरी और आर्थिक सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया। तब मामला शांत हो पाया।

जानकारी के मुताबिक संजय सिंह राजपूत (44) पुत्र हरीकिशन सिंह, निवासी चार नंबर लाइन बिरला नगर हजीरा ग्वालियर, रोज की तरह काम पर पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। साथी कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें कार से जयारोग्य अस्पताल ग्वालियर पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इसी फैक्ट्री में काम करता था मृतक।

इसी फैक्ट्री में काम करता था मृतक।

सीटू नेता पहुंचे मौके पर मामले में इंजीनियरिंग मजदूर एकता यूनियन के नेता और सीटू प्रदेश अध्यक्ष रामविलास गोस्वामी तथा अन्य कार्यकर्ता पहुंचे। प्रबंधन की ओर से मनु निगम, गोपाल निगम और आशुतोष तिवारी ने चर्चा की। वार्ता के बाद यह समझौता हुआ।

प्रबंधन ने यह बातें मानीं मृतक के बेटे वरुण (17) को बालिग होने पर स्थाई नौकरी दी जाएगी। पत्नी उमा को 6 लाख रुपए नकद दिए जाएंगे। अंत्येष्टि की राशि और सभी वैध हित-लाभ समय पर दिए जाएंगे। ईपीएफ के तहत ईडीएलआई योजना से लगभग 7 लाख रुपए भी दिलाए जाएंगे।

संजय के बाद परिवार में पत्नी उमा (42), मां मालती (55) और 17 वर्षीय बेटा वरुण बचा है। समझौते के बाद परिजन शांत हुए और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular