मुठ्ठीगंज में आतंकवाद का पुतला जलाते स्थानीय व्यापारी।
पाक आतंकवादियों के द्वारा पहलगाम में पयर्टकों पर आत्मघाती हमला कर हत्या किए जाने के बाद हर किसी के चेहरे पर आक्रोश है। बुधवार को अमर क्रांतिकारी श्रद्धांजलि ग्रुप के द्वारा मुट्ठीगंज चौराहे पर आक्रोश व्यक्त करते हुए आंतकवाद का पुतला दहन किया गया।
.
श्रद्धांजलि ग्रुप के अध्यक्ष राजेश केसरवानी ने कहा कि आतंकवादियों के द्वारा हिंदू पर्यटकों की हत्या देश बर्दाश्त नहीं करने वाला है, उन आतंकवादियों को गोली का जवाब अब गोले से दिया जाए। देश के अंदर पाकिस्तानी आंतकवादियों को पनाह देने वालों को अब इजराइल की तरह जवाब दिया जाए तभी हम आतंकवाद पर काबू पाया जा सकेगा
धर्म पूछकर मारी गई गाेली निंदनीय
पूर्व पार्षद विजय वैश्य ने कहा “आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों को हिंदू धर्म के नाम पर मारा गया जिसकी मैं निंदा करता हूं और आतंकवादियों का समूल नाश किया जाए सरकार से मांग करता हूं।” पुतला फूंकते समय पाक मुर्दाबाद व आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
पुतला दहन करने वालों में विजय वैश्य, अभिलाष केसरवानी, किशन जायसवाल, नीरज केसरवानी, शत्रुघ्न जायसवाल, मुकेश जोशी, पारस केसरवानी, अजय अग्रहरि,अतुल खन्ना, कन्हैया लाल गुप्ता, विकास चौरसिया, धीरज केसरवानी, लवकुश केसरवानी, मधुर माथुर, सुनील केसरवानी समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहे।