Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeबिहारबहूभोज में विवाद के बाद 5 लाख के जेवर लूटे: सीवान...

बहूभोज में विवाद के बाद 5 लाख के जेवर लूटे: सीवान में बदमाशों ने की हवाई फायरिंग, दो बाइक-कुर्सियां तोड़ी – Siwan News


सीवान के जीबी नगर थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव में बुधवार को बदमाशों ने लूटपाट की। करीब दो दर्जन बदमाशों ने राहुल कुमार साह के घर में घुसकर 5 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। बदमाशों ने आठ राउंड फायरिंग कर पूरे गांव में दहशत फैला दी।

.

घटना के दौरान बदमाशों ने घर के बाहर रखी दो बाइक, टेंट का सामान और कुर्सियां भी तोड़ दीं। बदमाश हथियार लहराते हुए फिल्मी अंदाज में फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही जीबी नगर थाना, गोरियाकोठी थाना, महाराजगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीपीओ महाराजगंज और एसडीपीओ सदर सीवान भी जांच में जुट गए।

बहू भोज में दी थी गाली

घटना मंगलवार की रात हुए एक विवाद से जुड़ी है। राहुल की शादी के बाद बहू भोज में कुछ लोगों ने गाली-गलौज की थी। स्थानीय लोगों ने मामला शांत करवा दिया था। इसी रंजिश में बुधवार को यह वारदात की गई।

पीड़ित की मां गीता देवी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अभय कुमार, भक्कू सिंह, रंजन कुमार उर्फ खूनी समेत 14 लोगों पर आरोप लगाया है। महाराजगंज एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किए गए हैं। एसपी नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

घटना के विरोध में स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवार ने एनएच 227ए को जाम कर कार्रवाई की मांग की है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular