जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध मध्यप्रदेश में भी हो रहा है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की मौत हो गई। इस घटना के बाद भोपाल समेत मध्यप्रदेश से गर्मी की छुट्टी में घूमने के लिए कश्मीर जाने वाले लोग अपने ट्रिप को कैंसिल कर रहे हैं। भोपाल में बुधवार को कश्मीर के टूर की बुकिंग कराने
.
टूरिस्ट सिर्फ अप्रैल की बुकिंग ही नहीं, मई और जून की बुकिंग भी कैंसिल कर रहे हैं। ज्यादातर ने 1 मई के बाद कश्मीर घूमने का प्लान बनाया था, क्योंकि डेढ़ महीने के लिए बच्चों के स्कूल की छुटि्टयां लग रही थी। कश्मीर ट्रिप कैंसिल करने के बाद अब हिमाचल प्रदेश या उत्तराखंड घूमने के लिए पूछताछ कर रहे हैं। भोपाल के विजय सिंह ने बताया, मई में बच्चों की स्कूल की छुट्टी लग रही थी। इसलिए परिवार समेत वैष्णोदेवी और श्रीनगर जाने का प्लान था, जो कैंसिल कर दिया है। अब नैनीताल जाने का प्लान बना रहे हैं।
कश्मीर न जाते हुए हिमाचल-उत्तराखंड का प्लान भोपाल में ट्रेवल्स के संचालक एसके पाली बताते हैं, भोपाल से कश्मीर, हिमाचल प्रदेश या उत्तराखंड घूमने जाने वाले टूरिस्ट दिल्ली या ग्वालियर तक फोर व्हीलर से जाते हैं। यदि बड़ी फैमिली है तो ट्रेवलर जैसी गाड़ियों को सीधे वहां तक ले जाते हैं। पहलगाम, गुलमर्ग, श्रीनगर, वैष्णोदेवी के लिए भी बुकिंग होती है, लेकिन पहलगाम में आतंकी हमले के बाद वे लोग चिंतित हैं, जो 1 मई के बाद घूमने जाने वाले हैं।
कश्मीर के पर्यटक कम होंगे भोपाल के ही ट्रेवल्स संचालक योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान का कहना है कि टूरिस्ट पैलेस पहलगाम में आतंकी हमले से सिर्फ वहां के होटल इंडस्ट्री या अन्य कारोबार पर ही नहीं, मध्यप्रदेश की ट्रेवल्स इंडस्ट्री पर भी असर पड़ेगा। हर साल मई में स्कूलों की छुट्टी लगने पर लोग फैमिली समेत कश्मीर पहुंचते हैं। ज्यादातर फोर व्हीलर या बसों से जाते हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में इनकी बुकिंग घट जाएगी।

ग्वालियर की दो बुकिंग कैंसिल की भोपाल के आईएसबीटी स्थित ट्रेवल्स कंपनी के संचालक विजय श्रीवास्तव ने बताया, भोपाल के दो टूरिस्ट बुधवार को बस से ग्वालियर होते हुए कश्मीर जाने वाले थे, लेकिन उन्होंने अपने बुकिंग कैंसिल करा दी।
देवास के प्राइमेक्स ट्रेवल्स के पल्लव सिंह ठाकुर ने बताया, मई में 25 हजार रुपए में कश्मीर टूर करवा रहे थे। जिसमें 5 नाइट का पैकेज था। श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम में नाइट स्टे भी रखा था, लेकिन आतंकी हमले के बाद यह टूर कैंसिल कर दिया है। इसमें देवास के भी टूरिस्ट भी शामिल थे। अब कश्मीर टूरिज्म को प्रमोट नहीं करेंगे।

पहलगाम हमले का असर टूरिज्म इंडस्ट्री पर दिख रहा है। टूरिस्ट कश्मीर छोड़कर जा रहे हैं। घूमने आने वाले लोग बुकिंग कैंसिल करवा रहे हैं।
इंदौर: 50 लोगों ने कैंसिल किए टूर कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना और उसमें टूरिस्ट को निशाना बनाकर हत्या करने के बाद से इंदौर से कश्मीर जाने वाले पर्यटकों ने कश्मीर के टूर पैकेज कैंसिल करा दिए है। काफी संख्या में लोगों ने अपने कश्मीर टूर पैकेज कैंसिल कराए हैं। इंदौर के ट्रैवल एजेंट्स से मिली जानकारी के अनुसार 22 अप्रैल को आतंकी घटना के बाद से बुधवार शाम तक अप्रैल के सभी टूर पैकेज कैंसिल करवा दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि लगभग 50 से ज्यादा लोगों ने टूर कैंसिल कराए हैं। वहीं 20 से ज्यादा ने रिशेड्यूल किए हैं।

देवास के प्राइमेक्स ट्रेवल्स के पल्लव सिंह ठाकुर ने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट की।
उज्जैन: लोगों के ग्रुप ने कैंसिल किया टूर उज्जैन में मेक माय ट्रिप का संचालन करने वाले शुभम जैन ने बताया, अभी कश्मीर जाने का पिक सीजन है। 11 लोगों का ग्रुप जाने वाला था, लेकिन पहलगाम में आतंकी घटना के बाद उन्होंने कहा है कि एक-दो दिन में हम आपको जवाब देंगे, नहीं तो ट्रिप कैंसिल कर देना। इसी तरह दिल्ली का एक ग्रुप ने भी बुकिंग करवा रखी थी। उन्होंने तो मना ही कर दिया है। शुभम ने बताया कि अब हम भी लोगों को समझाइश दे रहे हैं कि कश्मीर नहीं जाए। इससे अच्छा हिमाचल प्रदेश का प्लान कर लें।
अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने वाली है। उज्जैन में बीते 24 सालों से अमरनाथ पर जत्था ले जाने वाले मनोज ने बताया कि 14 अप्रैल से बुकिंग शुरू हुई है। अब तक रोज 20-25 लोग रोज पूछताछ के लिए आते थे, लेकिन बुधवार को एक भी व्यक्ति पूछताछ के लिए नहीं आया है। इसमें सबसे ज्यादा पहलगाम से बुक होती थी। बालटाल से कम होती थी। कल की घटना के बाद स्थिति को देखते हुए आज डर के कारण लोग नहीं आए।

आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को मध्यप्रदेश के कई शहरों में पुतला दहन प्रदर्शन हुए।
ग्वालियर: अप्रैल, मई के कश्मीर टूर पैकेज कराए कैंसिल, जून-जुलाई वाले होल्ड पर कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना और उसमें टूरिस्ट को निशाना बनाकर हत्या करने के बाद से ग्वालियर से काफी संख्या में लोगों ने अपने कश्मीर टूर पैकेज कैंसिल कराए हैं। गोडिंगा होलिडे ट्रेवल्स इवेंट एक्टिविटी के सेल्स एक्जीक्यूटिव अमन गुप्ता ने बताया कि कश्मीर में अप्रैल, मई और जून के महीने पीक सीजन के होते हैं। यहां होटल, कैब सभी महंगा होता है। उनके जरिए शहर के लोगों ने करीब 150 से ज्यादा लोगों के टूर पैकेज बुक किए गए थे, जबकि हर दिन 10 से 15 कॉल टूर पैकेज की पूछताछ के लिए आ रहे थे, लेकिन 22 अप्रैल को आतंकी घटना के बाद से बुधवार शाम तक अप्रैल और 15 मई तक के सभी टूर पैकेज कैंसिल करवा दिए गए हैं।
संख्या में लगभग 70 पैकेज होंगे, जबकि 15 मई के बाद से और जून, जुलाई तक के पैकेज हैं। वह अभी उलझन में हैं कि कैंसिल कराएं या नहीं कराएं। ऐसे कस्टमर में अपने टूर पैकेज होल्ड करा दिए हैं।
