पैट कमिंस
आईपीएल के मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने शानदार शुरुआत की थी। टीम ने पहले मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की थी, उसके बाद से उन्हें लगातार हार मिल रही है। आईपीएल 2025 के 41वें मैच में हैदराबाद का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ और यहां भी पैट कमिंस की टीम को शिकस्त का सामना कर पड़ा। मौजूदा सीजन में हैदराबाद 8 मैच में से 6 मैच हार चुकी है। ऐसे में अब यहां से उनका प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल लग रहा है।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस काफी निराश दिखे। उन्होंने आगामी मैचों की तैयारी को लेकर कहा कि अब तक चीजें टीम के पक्ष में नहीं रही हैं, लेकिन बाकी के बचे हुए मैच में वह अटैकिंग क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे। कमिंस ने मैच में शानदार बल्लेबाजी करने के लिए हेनरिक क्लासेन और अभिनव मनोहर की तारीफ की।
कमिंस ने की क्लासेन और मनोहर की तारीफ
पैट कमिंस ने कहा कि क्लासेन और अभिनव ने अच्छी बल्लेबाजी की जिससे टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। उनकी टीम इस मैच में कभी लय में नहीं आ पाई। शुरुआती विकेट गिरने के बाद, टीम को पारी को संभालने का तरीका ढूंढना होता है, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए।
कमिंस ने आगे कहा कि मैच से पहले उन्होंने पिच के बारे में बात की थी। टी-20 मैच जीतने के लिए एक अच्छा ओवर फेंकना, पारी को बनाना और फिर तेजी से रन बनाना यह सब कुछ करना होता है। लेकिन आज ऐसा नहीं हो पाया। एक टीम को हर मैच में जीरो से स्टार्ट करना होता है, हर बार पिच को अच्छे से समझना जरूरी होता है। पहले मैच में उनकी टीम ने 280 से ज्यादा रन बनाए थे। लेकिन अगले मैचों में वह उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके। यही इस सीजन उनकी टीम के लिए सबसे बड़ा अंतर रहा है। यही T20 है, इसमें कुछ भी हो सकता है।
बचे हुए मैचों में अलग अप्रोच के साथ उतरेगी SRH की टीम
हैदराबाद के कप्तान ने कहा कि अब तक चीजें उनके पक्ष में नहीं रही हैं। उन्हें अब कुछ मैच घर से बाहर खेलने हैं। उन मैचों में उन्हें हर विकेट को जल्दी से परखना होगा। कुछ दिन ऐसे होंगे जहां उनकी टीम को अटैकिंग क्रिकेट खेलनी होगी और कुछ दिन मेहनत करनी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें
RCB vs RR Aaj Ka Match Kaun Jitega: आरसीबी या राजस्थान किसका पलड़ा भारी, आंकड़ों में ये टीम आगे
हैदराबाद की हार का सबसे बड़ा विलेन बना ये खिलाड़ी, इस बार तो हद ही पार कर दी
Latest Cricket News