Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेश'हां भाई' कहा...और मार दी युवक को गोली: आगरा में सरेराह...

‘हां भाई’ कहा…और मार दी युवक को गोली: आगरा में सरेराह 3 हमलावरों ने दिया घटना को अंजाम, एक्टिवा पर सवार होकर आए थे हमलावर – Agra News


आगरा में 3 हमलावरों ने सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दिया। घटनास्थल से थोड़ी देर एक्टिवा खड़ा कर पैदल आए हमलावरों ने रेस्टोरेंट पर काम करने वाले युवक से बोला-‘हां भाई’। जवाब में युवक ने भी ‘हां भाई’ बोला-इसके बाद 3 में से एक हमलावर ने युवक को गोली मार दी

.

घटनास्थल, जहां गुलफाम को गोली मारी।

रेस्टोरेंट बंद करने क चल रही थी तैयारी घटना बुधवार रात लगभग 12 बजे की है। ताजगंज थाना क्षेत्र नुनिहाई निवासी 27 वर्षीय गुलफाम अपने रिश्तेदार शाहिद अली के शिल्पग्राम रोड स्थित रेस्टोरेंट पर काम करता था। रात को रेस्टोरेंट बंद करने की तैयारी चल रही थी। गुलफाम अपने साथियों के साथ रेस्टोरेंट के बाहर सड़क किनारे खड़ा था। तभी एक्टिवा सवार 3 हमलावर आए। उन्होंने एक्टिवा रेस्टोरेंट से थोड़ा आगे खड़ा किया। वे पैदल आए और गुलफाम को गोली मार दी। गुलफाम मौके पर ही ढेर हो गया।

एक और युवक पर किया फायर, बच गया इसके बाद उन्होंने पास में ही खड़े रेस्टोरेंट पर काम करने वाले एक अन्य युवक सैफ अली पर निशाना साधा लेकिन उसे गोली नहीं लगी। उसके छर्रे लग गए। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। मौके पर मौजूद शाहिद तथा अन्य लोगों ने शोर मचाया तो आसपास भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस को सूचना दी गई। युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस हत्या का कारण जानने में जुटी है। मौके पर मौजूद शाहिद अली ने बताया का कहना है कि वे हमलावरों को नहीं पहचान पाए। गुलफाम की शादी हो चुकी है। उसके 3 बच्चे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular