Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeझारखंडयूपीएल फैक्ट्री से लापता ट्रक चालक की मौत: मोहनलालगंज में फैक्ट्री...

यूपीएल फैक्ट्री से लापता ट्रक चालक की मौत: मोहनलालगंज में फैक्ट्री के मुख्य गेट के पास मिला शव, 16 साल से कर रहा था काम – Lucknow News


लखनऊ10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लखनऊ के मोहनलालगंज स्थित यूपीएल फैक्ट्री में लापता एक ट्रक चालक का शव पड़ा मिला है। मृतक की पहचान झारखंड के धनबाद जिले के भूली थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी एहसान अंसारी (55) के रूप में हुई है।

एहसान बुधवार सुबह टहलने की बात कहकर फैक्ट्री से पैदल निकला था। जब वह देर शाम तक वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। गुरुवार दोपहर को फैक्ट्री के मुख्य गेट के पास उसका शव मिला। मृतक के सिर पर चोट के निशान भी मिले हैं।

यह तस्वीर मृतक एहसान की है।

यह तस्वीर मृतक एहसान की है।

एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के अनुसार, शव यूपीएल सुपर सेंटर की बाउंड्री वॉल के पास लखनऊ-रायबरेली राजमार्ग पर मिला। मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

एहसान पिछले 16 वर्षों से इस फैक्ट्री से सीमेंट की चादरें ट्रक में लोड करने का काम कर रहा था। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular