चंडीगढ़ स्थित सेक्टर-54 के सरकारी स्कूल के पास 14 अप्रैल को खून से लथपथ हालत में मिले युवक संदीप की हत्या के मामले को चंडीगढ़ पुलिस ने सुलझा लिया है। इस ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस ने आरोपी रोहित उर्फ रॉकी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से मृतक के
.
700 से ज्यादा खंगाले सीसीटीवी
थाना-39 में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, 14 अप्रैल की सुबह 7:20 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-54 के सरकारी स्कूल के पास एक युवक का शव पड़ा है। सब-इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह, चौकी पलसोरा ने मौके पर पहुंचकर देखा कि युवक अधनंगा था और उसके सिर, गले और छाती पर गंभीर चोट के निशान थे।
हत्या का आरोपी रोहित पुलिस गिरफ्त में।
हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस की टीमों ने चंडीगढ़, मोहाली, अंबाला रेलवे स्टेशन, दुकानों और गलियों के लगभग 700 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके अलावा आरोपी की तलाश के लिए अंबाला के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, झुग्गी-झोपड़ी, मंदिर, गुरुद्वारा, धर्मशाला, कबाड़ी, ऑटो-टैक्सी स्टैंड और कैटरिंग स्टाफ तक से पूछताछ की गई। करीब 3500 से ज्यादा लोगों को आरोपी की तस्वीर दिखाई गई।
शराब पीने के बाद पैसों को लेकर हुआ विवाद
एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि मृतक शादी-विवाह में बर्तन धोने का काम करता है और 13 अप्रैल को भी मृतक संदीप और आरोपी रोहित दोनों चंडीगढ़ में एक फंक्शन में काम करने के लिए आए थे। वहां से आने के बाद दोनों ने शराब पी और सेक्टर-54 पहुंच गए। वहां रोहित ने कहा कि उसे घर जाना है और उसे किराए के लिए पैसे दे दे, लेकिन संदीप ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया और उस दौरान रोहित ने पास पड़ा पत्थर उठाकर संदीप के सिर में दे मारा।
हत्या का आरोपी अंबाला से दबोचा
एसएसपी ने कहा कि जांच के दौरान टीम ने करीब 4000 लोगों से पूछताछ की और इस दौरान चंडीगढ़ पुलिस ने 9 दिन तक अंबाला में जांच की, जिसमें चंडीगढ़ पुलिस के 40 जवान शामिल थे।
जांच में सामने आया कि आरोपी और मृतक संदीप को अंबाला छावनी की गलियों में एक साथ घूमते देखा गया था। आरोपी ने खुलासा किया कि घटना के बाद वह पैदल ही चंडीगढ़ से अंबाला पहुंचा था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को अंबाला से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रोहित उर्फ रॉकी को अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना-39 में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।