Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeमध्य प्रदेशअशोकनगर में नरवाई से लगी आग: पेड़ के नीचे खड़ी किसान...

अशोकनगर में नरवाई से लगी आग: पेड़ के नीचे खड़ी किसान की बाइक जलकर राख, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू – Ashoknagar News


अशोकनगर जिले के पिपनावदा गांव में गुरुवार दोपहर खेत की नरवाई में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे एक ग्रामीण की बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हादसे के समय ग्रामीण आग बुझाने में जुटे थे, लेकिन तेज हवा के कारण आग का दायरा तेजी से फैल गया।

.

घटना जिला मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर दूर पिपनावदा गांव की है। गांव के बहादुर सिंह यादव जब आग की सूचना पाकर अपनी स्पलेंडर बाइक से मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने तुरंत बाइक एक पेड़ के नीचे खड़ी की और ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुट गए।

आग की चपेट में आई बाइक

इसी दौरान तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैली और उस जगह तक पहुंच गई, जहां बहादुर सिंह ने अपनी बाइक खड़ी की थी। बाइक के पेट्रोल टैंक में आग लगते ही लपटें और भड़क गईं, जिससे आसपास मौजूद लोग बाइक तक नहीं पहुंच सके।

हवा के कारण आग फैल गई और बाइक को चपेट में ले लिया।

दो घंटे बाद काबू में आई आग

आग बेकाबू होती देख ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की टीम आधे घंटे में मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहादुर सिंह की स्पलेंडर मोटरसाइकिल पूरी तरह जल चुकी थी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular