Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeझारखंडमयूर शेखर झा के नेतृत्व में विस्थापित अप्रेंटिस संघ ने राज्यपाल को...

मयूर शेखर झा के नेतृत्व में विस्थापित अप्रेंटिस संघ ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, बीएसएल और बीसीसीएल में नियोजन की उठाई मांग

रांची, 24 अप्रैल 2025: बेहतर झारखंड के संस्थापक और सामाजिक कार्यकर्ता मयूर शेखर झा के नेतृत्व में बोकारो बीएसएल विस्थापित अप्रेंटिस संघ और बीसीसीएल अप्रेंटिस संघ के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को झारखंड के राज्यपाल से राजभवन में मुलाकात की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने विस्थापित अप्रेंटिस युवाओं के लिए लंबित रोजगार की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।

मयूर शेखर झा ने राज्यपाल को अवगत कराया कि बोकारो स्टील प्लांट के लिए जिन परिवारों की जमीन वर्ष 1962 में अधिग्रहित की गई थी, उन्हें पहले चतुर्थ श्रेणी में सीधे नियोजन दिया जाता था। लेकिन अब नीतियों में बदलाव के कारण हजारों विस्थापित युवा रोजगार से वंचित हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि 3 अप्रैल को बीएसएल गेट पर शांतिपूर्ण ढंग से नियोजन की मांग कर रहे विस्थापितों पर सीआईएसएफ ने लाठीचार्ज किया, जिसमें 26 वर्षीय प्रेम महतो की मौत हो गई, जबकि कई अन्य—including महिलाएं—गंभीर रूप से घायल हुईं।

ज्ञापन में मांग की गई कि इन अप्रेंटिस युवाओं को शीघ्र नियोजन प्रदान किया जाए, और प्रेम महतो के परिजनों को मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए।

मयूर शेखर झा ने कहा, “यह केवल रोजगार की मांग नहीं है, बल्कि यह इंसाफ की लड़ाई है। जिनकी जमीन से देश का उद्योग खड़ा हुआ, उन्हीं के बच्चे आज बेरोजगारी झेल रहे हैं। राज्यपाल से हमें सकारात्मक आश्वासन मिला है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular