आरोपी रज्जन उर्फ अज्जू पुरी गोस्वामी।
शिवपुरी जिले की पिछोर पुलिस ने पत्नी की हत्या के मामले में फरार चल रहे इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
.
28 फरवरी को पत्नी की हत्या की थी
यह मामला 28 फरवरी 2025 का है। आरोपी रज्जन उर्फ अज्जू पुरी गोस्वामी ने सुबह करीब 6 बजे अपने रिश्तेदार अवधेश पुरी गोस्वामी को बताया था कि उसने अपनी पत्नी रचना की हत्या कर दी है। उसने यह भी कहा कि शव को कुरिया पठार के पास फेंक दिया है।
अवधेश जब अपने साथी अरविंद तिवारी के साथ मौके पर पहुंचा, तो देखा कि भूसे के कमरे में एक काले कंबल से ढंका हुआ शव पड़ा है। शव के पास खून के निशान भी थे, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
पत्नी पर शक के चलते की थी हत्या
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी को अपनी पत्नी पर पड़ोसी से अवैध संबंधों का शक था। इसी शक में उसने गुस्से में आकर पत्नी की हत्या कर दी और घटना के बाद से फरार हो गया था।
एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि पिछोर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह मावई के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार सक्रिय थी।