धनबाद, 24 अप्रैल 2025: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET UG 2025) के निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
4 मई को आयोजित होगी परीक्षाबैठक में बताया गया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 4 मई 2025 को पेन एवं पेपर मोड में, एक ही शिफ्ट में दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
सख्त निगरानी के निर्देशपरीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे की अनिवार्य अधिष्ठापना, स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा, डिजिटल लॉगबुक मेंटेनेंस और मॉनिटरिंग टीम की तैनाती जैसी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
गाइडलाइन का पालन अनिवार्यउपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि NTA द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अव्यवस्था न हो।
