Friday, April 25, 2025
Friday, April 25, 2025
HomeबॉलीवुडOm Puri ex-wife says his final years were tragic and filled with...

Om Puri ex-wife says his final years were tragic and filled with hardship | ओम पुरी संग रिश्ते पर बोलीं एक्स वाइफ सीमा कपूर: मुझे दूसरी महिला के लिए छोड़ा, फिर मांगी माफी और मैंने कर दिया था माफ


40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिवंगत एक्टर ओम पुरी की एक्स वाइफ और फिल्म निर्माता-लेखक सीमा कपूर इन दिनों अपनी बायोग्राफी ‘यूं गुजरी है अब तलक’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच उन्होंने ओम पुरी संग अपने रिश्ते के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि ओम पुरी ने मुझे बहुत दुख दिया। लेकिन उन्होंने अपने अंतिम वर्षों में जो कष्ट और अपमान झेले, वे उसके हकदार नहीं थे।

गलाटा इंडिया से बातचीत में सीमा कपूर ने कहा, जब आपका कोई अपना कुछ गलत करता है तो उसके किए पर आप खुद भी शर्मिंदा होते हैं। मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। मुझे छोड़कर जब पुरी जी ने दूसरी शादी की तो दुखी होने के साथ-साथ मुझे शर्मिंदगी भी महसूस हो रही थी। हालांकि, पुरी जी के बारे में मीडिया में बहुत कुछ भला-बुरा लिखा-कहा गया। लेकिन हमारे रिश्ते को किसी ने समझने की कोशिश नहीं की।

जब पुरी जी मुझे तलाक देने के लिए कोर्ट तक पहुंच गए तब भी मैंने उनके खिलाफ ऐसा कुछ नहीं कहा, जिससे उनका सम्मान कम हो। न ही मैंने कहीं कोई इंटरव्यू दिया। आज पुरी जी अपना पक्ष रखने के लिए हमारे बीच नहीं हैं। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है कि हम ऐसा कुछ न कहें कि खुद से नजर न मिला सकें।

सीमा ने कहा, ओम पुरी जी से मैं 1979 में मिली। मेरे बड़े भाई रंजीत कपूर कॉमेडी प्ले ‘बिच्छू’ तैयार कर रहे थे। उसी में काम करने के लिए ओम पुरी जी आए हुए थे। ओम जी को लगता था कि वो कॉमेडी नहीं कर सकते, लेकिन रंजीत भैया को भरोसा था कि वह बहुत अच्छी कॉमेडी कर सकते हैं। उस प्ले के बाद ओम पुरी जी ने ‘जाने भी दो यारों’ जैसी कॉमेडी फिल्मों में काम किया।

ओम जी मेरे बड़े भाई के मित्र और मुझसे 10 साल बड़े थे। उनका केयरिंग स्वभाव मुझे अच्छा लगता था, लेकिन तब मन में प्यार जैसी कोई फीलिंग नहीं थी। धीरे-धीरे दोस्ती हुई और फिर हमें प्यार हो गया। जब मेरे पिता इस दुनिया में नहीं रहे तब ओम जी अपने पिताजी को लेकर हमारे घर शादी तय करने आए। हमने 1990 यानी 11 साल बाद शादी की।

सीमा ने आगे कहा, इसके बाद पुरी जी की जिंदगी में दूसरी महिला (नंदिता पुरी) आ गई। इसलिए वो मुझसे अलग होना चाहते थे। ये सुनना ही मेरे लिए बहुत तकलीफ भरा था। पुरी जी ने जब अलग होने की बात की तब मैं प्रेग्नेंट थी। उस समय मैंने अपना प्यार भी खोया और आने वाली संतान भी। उस दुख से बाहर निकलना मुश्किल था। लेकिन मां को देखकर मैंने खुद को संभाला।

फिर मैंने खुद को करियर में बिजी कर दिया। शायद ईश्वर मुझे मजबूत बनाना चाहते थे इसलिए मुझे इतना दुख दिया। 35 साल पहले किसी महिला के लिए तलाक की स्थिति से गुजरना इतना आसान नहीं था। लेकिन टूटने की बजाय मैंने खुद को मजबूत बनाया और जिंदगी के नए रास्ते तलाशे।

सीमा ने कहा, उनके (ओम पुरी) जीवन के आखिरी दस साल बेहद दुखद भरे रहे थे। वे कभी इसके हकदार नहीं थे। उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत मेहनत की थी। अपने आदर्शों से समझौता किए बिना संघर्ष किया।

सीमा कपूर ने कहा, ‘मैंने कभी हमारे रिश्ते की परेशानियों को सार्वजनिक नहीं किया। मैं खुद उन्हें छोड़कर चली गई थी। और जब उन्होंने माफी मांगी, तो मैंने उन्हें माफ कर दिया। माफी मांगने के लिए बड़ा दिल चाहिए होता है। जब मैंने उस वक्त उन्हें बदनाम नहीं किया, तो अब क्यों करूं?’

सालभर भी नहीं चली शादी

सीमा कपूर ने 1991 में ओम पुरी से शादी की थी, लेकिन उनकी शादी एक साल से भी कम समय तक चली. ओम पुरी ने बाद में तलाक के लिए अर्जी दी और पत्रकार नंदिता पुरी से शादी कर ली. हालांकि, वे 14 साल बाद फिर से सीमा कपूर के साथ जुड़े और 2017 में उनकी मृत्यु तक दोनों का करीबी संबंध बना रहा.

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular