Friday, April 25, 2025
Friday, April 25, 2025
HomeबॉलीवुडCanadian singer Justin Bieber gets angry at the paparazzi again | पैपराजी...

Canadian singer Justin Bieber gets angry at the paparazzi again | पैपराजी पर फिर भड़के कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर: कहा- बिना इजाजत फोटो और आंखों में फ्लैश मारना बंद करो, शेयर किया नया वीडियो


17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कुछ दिन पहले कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो पैपराजी पर भड़कते दिखे। उनका कहना था कि इन लोगों को सिर्फ पैसे से मतलब है, इंसानियत से कोई लेना-देना नहीं है।

अब उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके बिना इजाजत के फोटो खींचे जा रहे हैं और आंखों में जबरदस्ती फ्लैश मारा जा रहा है।

अब ये सब बंद होना चाहिए – जस्टिन

वीडियो में दिखा कि जैसे ही जस्टिन बिल्डिंग से बाहर आए, पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। उनके सिक्योरिटी गार्ड कई बार उन्हें पीछे हटने के लिए कहा जाता है, लेकिन कोई नहीं सुनता। कोई उनकी आंखों पर कैमरा की लाइट मारता है, तो कोई जूम इन कर के फोटो खींचता है। इस वीडियो के साथ जस्टिन ने लिखा – अब ये सब बंद होना चाहिए।

सेलेब्रिटी है तो क्या इंसान नहीं?

वीडियो के बाद कई फैन्स ने सोशल मीडिया पर जस्टिन का सपोर्ट किया। किसी ने लिखा, ‘सेलेब्रिटी है तो क्या इंसान नहीं है?’ हर वक्त ऐसे पीछा करना ठीक नहीं है। कुछ लोगों ने इसे सीधे तौर पर परेशान करना बताया।

तू यहां क्यों है? तुझे बस पैसे से मतलब है – पहले भी भड़के थे जस्टिन

कुछ दिन पहले का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें पाम स्प्रिंग्स में जस्टिन पपराजी पर गुस्सा होते दिखे। जब एक फोटोग्राफर ने उन्हें गुड मॉर्निंग कहा तो जस्टिन भड़क गए। उन्होंने कहा – गुड मॉर्निंग नहीं, तुझे पता है तू यहां क्यों है। फिर वो आगे जाकर बोले- तुझे सिर्फ पैसे से मतलब है, इंसानों से नहीं। तू लोगों की परवाह नहीं करता, सिर्फ पैसा चाहिए तुझे।

हेली के साथ तलाक की खबरों पर भी दिया जवाब

इसी बीच जस्टिन ने अपनी वाइफ हेली बीबर के साथ तलाक की अफवाहों पर भी जवाब दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर जो भी कहानियां और ब्लाइंड आइटम्स फैलाई जा रही हैं, वो सब झूठ हैं।

सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा, ‘अगर मैं तुम्हारी जगह होता, तो मुझे भी जलन होती हमारी जोड़ी देखकर। शायद इसीलिए कुछ लोग हमसे नफरत करते हैं। लेकिन जो बातें टिकटॉक या सोशल मीडिया पर देखी जाती हैं, वह केवल लोगों की सोच पर आधारित होती हैं, उनका कोई सच से लेना-देना नहीं है।

2018 में जस्टिन और हैली ने की थी शादी

पीपल मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिन बीबर ने 7 जुलाई 2018 को मॉडल हैली बाल्डविन से सगाई कर ली थी। इसी बीच खबरें रहीं कि दोनों 2015 से रिलेशनशिप में थे, लेकिन 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। फिर दोनों ने नवंबर 2018 में शादी करने के बाद 2019 में परिवार और दोस्तों के लिए साउथ कैलिफोर्निया में वेडिंग सेरेमनी रखी थी।

सेलेना गोमेज को डेट कर चुके हैं जस्टिन

जस्टिन का हैली से पहले सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज से अफेयर था। 2010 में दोनों की मुलाकात हुई थी। हालांकि, 2 साल बाद ही उनका ब्रेकअप हो गया था। 2 सालों तक अलग रहने के बाद दोनों ने फिर रिश्ते को मौका दिया और साथ रहने लगे। साल 2016 में खबरें रहीं कि सेलेना मशहूर सिंगर चार्ली पुथ को डेट कर रही हैं। कई उतार-चढ़ाव के बाद दोनों ने 2018 में फाइनल ब्रेकअप कर लिया।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular