प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। वे कैमूर के मोहनिया प्रखंड में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। मंत्री ने कहा कि पहलगाम की घटना अत्यंत दुखद है। उन्होंने कहा कि यह मामूली हमला नहीं है
.
प्रधानमंत्री ने भी इसी तरह की बात कही है। मंत्री ने आश्वासन दिया कि आतंकवादी धरती के किसी भी कोने में छिपे हों, उन्हें ढूंढ निकाला जाएगा। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
तेजस्वी 32 साल की उम्र में 52 संपत्तियों के मालिक
राजनीतिक मुद्दों पर बोलते हुए मंत्री ने महागठबंधन में चल रहे विवादों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि राजद के अलावा कोई भी दल तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार मानने को तैयार नहीं है। मंत्री ने तेजस्वी यादव पर आय से अधिक संपत्ति के मामले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी 32 साल की उम्र में 52 संपत्तियों के मालिक हैं।
एनडीए गठबंधन की स्थिति पर मंत्री ने कहा कि उनके गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कोई भ्रम नहीं है। सभी घटक दल एकजुट हैं।