Tuesday, April 29, 2025
Tuesday, April 29, 2025
Homeविदेशरूसी सेना के जनरल की बम धमाके में मौत: कार में...

रूसी सेना के जनरल की बम धमाके में मौत: कार में रखे IED में ब्लास्ट हुआ; इस वक्त पुतिन से मुलाकात करने पहुंचे थे अमेरिकी राजदूत


मॉस्को5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
रूस के बालाशिख शहर में कार में धमाके का फुटेज। - Dainik Bhaskar

रूस के बालाशिख शहर में कार में धमाके का फुटेज।

रूस के शहर बालाशिखा में शुक्रवार को रूसी जनरल यारोस्लाव मोस्कालिक की कार बम धमाके में मौत हो गई। ये हादसा उसी दिन हुआ जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की।

वे रूसी सेना के जनरल स्टाफ के मेन ऑपरेशन्स डायरेक्टोरेट के डिप्टी हेड थे। धमाके में इस्तेमाल की गई कार वोल्क्सवैगन गोल्फ थी। रूसी जांच समिति ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि धमाका एक IED से किया गया था, जिसमें धातु के नुकीले टुकड़े भरे थे।

सख्त जनरल कहे जाते थे मोस्कालिक

रूस के सैन्य ब्लॉग रायबार ने कहा है कि जब धमाका हुआ तब जनरल मोस्कालिक कार के अंदर नहीं थे, बल्कि पास की एक इमारत से बाहर निकलने के बाद कार के करीब खड़े थे। हालांकि इस जानकारी की अलग से पुष्टि नहीं हो सकी है।

मोस्कालिक के बारे में रायबार ब्लॉग में लिखा है कि वे ‘काबिल और सख्त अधिकारी’ थे और अपने जूनियर्स पर बहुत सख्त रहते थे, इसलिए उन्हें ज्यादा पसंद नहीं किया जाता था।’

पहले भी रूसी अधिकारियों पर ऐसे हमले हो चुके

इस हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी ने नहीं ली है। लेकिन हमला उसी तरह का है जैसा पहले भी रूसी अफसरों को पर किया जा चुका है।

पिछले साल दिसंबर में जनरल इगोर किरिलोव की मौत मॉस्को में एक अपार्टमेंट बिल्डिंग के बाहर खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगे बम के फटने से हुई थी। उन पर यूक्रेन युद्ध में केमिकल हथियारों के इस्तेमाल की योजना बनाने का आरोप था।

इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लास्ट के बाद स्कूटर का सिर्फ इतना ही हिस्सा बचा।

इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लास्ट के बाद स्कूटर का सिर्फ इतना ही हिस्सा बचा।

दो दिन पहले मॉस्को में अंडरग्राउंड पार्किंग में आग लगी थी

रूस की जांच समिति ने इस विस्फोट की आपराधिक जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक विशेषज्ञों और पुलिस अधिकारियों की एक टीम मौके की जांच कर रही है। TASS समाचार एजेंसी ने पहले रिपोर्ट किया था कि बम देसी था। इस धमाके से दो दिन पहले ही मॉस्को के एक कॉमर्शियल इलाके में एक अंडरग्राउंड पार्किंग में धमाके के बाद आग लग गई थी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular