सुपौल में शुक्रवार को दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में 17 साल के सतीश कुमार की मौत हो गई। वह मधेपुरा के रामपुर लाही वार्ड-3 निवासी प्रमोद साह का बेटा था। दो भाइयों में छोटा सतीश मामा के घर जा रहा था। घर से निकलते वक्त मां से वादा किया था कि जल्दी लौटे
.
यह हादसा जदिया थाना क्षेत्र के पिलुवाहा में यह हादसा हुआ। इस हादसे में दूसरे बाइक सवार बेलापट्टी गुड़िया के दीपक कुमार (22) और लोटन कुमार (20) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तेज रफ्तार दो बाइकों की भिड़ंत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सतीश जैसे ही पिलुवाहा के पास पहुंचा, सामने से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। सतीश बाइक से उछलकर दूर जा गिरा। हेलमेट नहीं पहने होने की वजह से उसके सिर में गहरी चोट लगी थी। इसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, दूसरी बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को आसपास के स्थानीय लोगों ने फौरन अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों का इलाज जारी है।
गुस्साए परिजनों ने किया सड़क जाम
जैसे ही हादसे की खबर घर पहुंची, मां रेखा देवी चीख पड़ीं। आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने सड़क पर बेटे की लाश रखकर इंसाफ की मांग की। इस वजह से करीब आधे घंटे तक सड़क जाम रही।
घटना की जांच में जुटी पुलिस
इसकी सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सुनील कुमार और थानाध्यक्ष रामसेवक रावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।
जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है। पुलिस आवश्यक जांच और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।