Tuesday, April 29, 2025
Tuesday, April 29, 2025
Homeहरियाणाजूनियर हैंडबॉल नेशनल प्रतियोगिता में हरियाणा तीसरी बार बना चैंपियन: 47...

जूनियर हैंडबॉल नेशनल प्रतियोगिता में हरियाणा तीसरी बार बना चैंपियन: 47 वीं चैंपियनशिप में यूपी को एक गोल से हराया, लगातार तीसरा गोल्ड जीता – Charkhi dadri News


हरियाणा की विजेता जूनियर हैंडबॉल टीम।

उत्तर प्रदेश में आयोजित लड़कों के वर्ग की 47वीं जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में हरियाणा की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने तीसरी बार स्वर्ण पदक जीतकर एक बार फिर हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है। फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने मेजबान यूपी को ए

.

जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव संदीप कोंटिया ने शुक्रवार को बताया कि हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के प्रधान दिग्विजय चौटाला के मार्गदर्शन मे आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में हरिस्वरूप साई, अशोक जांदू कोच, परमवीर सिवाच, संदीप बलौदा तकनीकी अधिकारी रहे और हरीश मैनेजर रहे।

उन्होंने बताया कि हरियाणा की टीम इस प्रतियोगिता में सभी मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीते और फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश को एक गोल से हराया।

हरियाणा की विजेता टीम।

लगातार तीसरी बार जीत हासिल की संदीप कोंटिया ने बताया कि हरियाणा की लड़कों की जूनियर हैंडबॉल टीम ने लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। इसके चलते प्रदेश भर के खेलप्रेमियों में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की टीम ने इस जीत के लिए कई महीनों तक कड़ी मेहनत की थी, जिसका फल मिलना बहुत खास है।

उन्होंने टीम के सामूहिक प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह जीत सिर्फ खेल की नहीं, अनुशासन और टीम वर्क की भी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की टीम के गोल्ड मेडल जीतने पर प्रदेश भर के खेल प्रेमियों के लिए प्रेरणादायक और गौरवान्वित करने वाली बात है। गोल्ड मेडल जीतने पर हरियाणा की टीम को हरियाणा स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों ने बधाई दी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular