हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल विज का स्वागत करते विरेश शांडिल्य
हरियाणा के अंबाला में प्रदेश के बिजली, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज का पालिका विहार में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य से मिलने उनके निवास पर पहुंचे। इस दौरान विरेश ने उनका जोरदार स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री अन
.
विज ने शांडिल्य की तारीफ की
वहीं, अनिल विज ने वीरेश शांडिल्य के निवास पर फ्रंट के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि वह पिछले 30 साल से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे वीरेश शांडिल्य के साथ खड़े हैं और अनिल विज ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ वीरेश शांडिल्य की मुहिम में उनका हाथ हमेशा वीरेश शांडिल्य की पीठ पर रहेगा। वहीं, अनिल विज ने कहा कि राजनीति हमेशा उन्होंने असूलों के सिद्धांत पर की है और सातवीं बार विधायक हैं लेकिन हमेशा जनता के बीच रहकर जनता की सेवा नर सेवा नारायण सेवा के सिद्धांत पर की है।
शांडिल्य से बातचीत करते मंत्री अनिल विज
विज के साथ रहेंगे हनुमान की भूमिका में
इस अवसर पर वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हमेशा उन्होंने अनिल विज को भगवान राम की तरह पूजा है और उनकी एक आवाज पर हमेशा हनुमान की भूमिका में उनके साथ खड़े रहेंगे। वीरेश शांडिय ने कहा कि अनिल विज ने बतौर गृह मंत्री भी आतंकवाद के खिलाफ मुहिम में उनका साथ दिया और उन्हें सुरक्षित करने का काम किया था। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उनके 32 साल के समाजसेवी जीवन में उन्होंने अनिल विज जैसा नेता नहीं देखा जो हर वक्त लोगों की भलाई के लिए है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह अनिल विज के एक छोटे से कार्यकर्ता है और मेरे जैसे लाखों कार्यकर्ता उनके पास हैं लेकिन मैं अनिल विज के हनुमान के रूप में उनके लिए हर वक्त दुश्मन की लंका फूंकने के लिए तैयार रहता हूं। शांडिल्य ने कहा कि उनका एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त हर मोर्चे पर अनिल विज के साथ खड़ा है।