Sunday, April 27, 2025
Sunday, April 27, 2025
Homeछत्तीसगढदुर्ग जिले में रोहिंग्या के बाद पाकिस्तानियों की तलाश: तीन एएसपी...

दुर्ग जिले में रोहिंग्या के बाद पाकिस्तानियों की तलाश: तीन एएसपी के नितृत्व में अलग-अलग बस्तियों में पुलिस का छापा – durg-bhilai News


उरला बॉम्बे आवास में लोगों के दस्तावेज चेक करती पुलिस

कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद छत्तीसगढ़ सरकार आपराधिक गतिविधयों को लेकर अलर्ट हो गई है। इसको लेकर पूरे राज्य में पाकिस्तानियों की पता तलाश शुरू हो गई है। रविवार तड़के दुर्ग पुलिस के तीन अलग-अलग एएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की।

.

दुर्ग एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश में दुर्ग पुलिस के तीन एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर, अभिषेक झा और पद्मश्री तंवर के नेतृत्व में तीन अलग-अलग टीम बनाई गई थी। सभी अधिकारियों ने सुबह तड़के साढ़ 4 बजे पूरे पुलिस बल के साथ रेड की कार्रवाई की। इसमें एएसपी अभिषेक झा ने दुर्ग में मोहन नगर थाना अंतर्गत उरला क्षेत्र स्थित बॉम्बे आवास में छापामार कार्रवाई की।

स्लम बस्ती बॉम्बे आवास में छापेमारी के दौरान एएसपी अभिषेक झा, सीएसपी चिराग जैन व अन्य

इसी तरह एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर ने भिलाई तीन थाना अंतर्गत हथखोज क्षेत्र में और एएसपी पद्मश्री तंवर ने सुपेला थाना अंतर्गत सुपेला मस्जिद के पीछे वाले हिस्से में छापेमारी की है। ये सभी रेड मुख्य रूप से मुस्लिम बाहुल्य स्लम क्षेत्र में की गई है। पुलिस को आशंका है कि यहां कई मुस्लिम लोगों की सगे संबंधी पाकिस्तान में रहते हैं, इसलिए वो लोग यहां रहते हुए मिल सकते हैं।

लोगों को घरों से बाहर बुलाया गया, फिर की गई पूछताछ

लोगों को घरों से बाहर बुलाया गया, फिर की गई पूछताछ

लोगों के लिए गए फिंगर प्रिंट

दुर्ग ग्रामीण एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि पुलिस की टीमों ने तड़के 4.30 बजे से रेड कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने हर एक घर की तलाशी ली और वहां लोगों के निवास से संबंधित वैद्य डाकुमेंट्स चेक किए गए। इसके साथ ही सभी लोगों के फिंगर प्रिंट्स लिए गए। इसे पुलिस अपने ऐप के जरिए आपराधिक रिकार्ड से मिलान करेगी।

छापेमारी के दौरान पकड़ाए कई आरोपी

पुलिस ने जब बॉम्बे आवास में छापेमारी की तो इस दौरान 4 फरार वांटी मिले, जिन्हें हिरासत में लिया गया। इसके साथ सशक्त ऐप के माध्यम से एक चोरी की स्कूटी मिली है। इसकी शिकायत सरस्वती नगर थाना रायपुर में दर्ज है। दो ऐसे लड़के मिले जो छिनैती करके भागे थे। पुलिस ने दोनों को छिनैती के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। सभी से पुलिस मोहन नगर थाने में पूछताछ करेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular