Tuesday, April 29, 2025
Tuesday, April 29, 2025
Homeझारखंडलोयाबाद में कनकनी नंबर 4 पर अवैध कोयला उत्खनन जारी, BCCL और...

लोयाबाद में कनकनी नंबर 4 पर अवैध कोयला उत्खनन जारी, BCCL और CISF अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप

धनबाद, 28 अप्रैल 2025 – लोयाबाद थाना क्षेत्र के कनकनी नंबर 4 चौहान पट्टी स्थित उपरला धौड़ा बालू बंकर के पास बड़े पैमाने पर अवैध कोयला उत्खनन का मामला सामने आया है। स्थानीय सूत्रों का दावा है कि इस अवैध कार्य में BCCL (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) और CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के अधिकारियों की मिलीभगत है।

बताया जा रहा है कि लोयाबाद थाना प्रभारी की आंखों में धूल झोंककर यह कारोबार खुलेआम चलाया जा रहा है। दिन-रात भारी मशीनों और ट्रैक्टरों के माध्यम से कोयला निकाला जा रहा है, जिससे सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान हो रहा है और कोयला माफिया मालामाल हो रहे हैं।

स्थानीय नागरिकों में इसको लेकर गहरी नाराजगी है। उनका कहना है कि अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति और बिगड़ सकती है। लोगों ने कोल इंडिया और जिला प्रशासन से इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

अब देखना यह है कि प्रशासन इस गोरखधंधे पर कब तक लगाम लगाता है या फिर मिलीभगत की चुप्पी और गहराती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular