किशनगंज के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के लोहागाढ़ा में NH-327E पर सोमवार को भीषण दुर्घटना हुई। नबाब जागीर बंगामा गांव के पास मछली लदे ट्रक और मक्का लदे ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक चालक मोहम्मद रहीम गंभीर रूप से घायल हो गए और उपचालक
.
टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाई। चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों की मौजूदगी में चालक का इलाज जारी है।
हादसे में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है।
बहादुरगंज थाना के थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि ट्रक गुजरात से असम की ओर जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे मक्का लदे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। पुलिस ने दोनों दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।