लुधियाना| फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल ऑर्गनाइजेशन का एक प्रतिनिधिमंडल 4 से 9 मई तक चाइना साइकिल शो 2025 का दौरा करने के लिए चीन जा रहा है। फीको के 38 सदस्य शंघाई में चाइना साइकिल शो का दौरा करेंगे। फिको महासचिव मनजिंदर सिंह सचदेवा ने बताया कि
.
फीको साइकिल डिवीजन के प्रमुख हरपाल सिंह भांबर प्रतिनिधिमंडल के नेता व राजेश सेठ प्रतिनिधिमंडल के उप नेता होंगे। 1990 में स्थापित, चाइना साइकिल शो चीन में सबसे बड़ी पेशेवर अंतरराष्ट्रीय साइकिल प्रदर्शनी बन गई है। अध्यक्ष गुरमीत सिंह कुलार ने कहा कि यह प्रदर्शनी उद्योग के पेशेवरों, निर्माताओं और उत्साही लोगों के लिए विचारों के आदान-प्रदान और एकत्र होने का केंद्र बन गई है।
इस दौरान चेयरमैन यूसीपीएमए चरणजीत सिंह विश्वकर्मा, महासचिव मनजिंदर सिंह, प्रमुख साइकिल डिवीजन फीको हरपाल सिंह भाम्बर, दिनेश वर्मा, दिशांत मुंजाल, अजमेर सिंह, जसविंदर सिंह मथारू, जगमेल सिंह, चाकसू गुप्ता, हनीश गर्ग, सुमित त्रेहन, सावतर सिंह देवसी, जरनैल सिंह, प्रदीप कुमार खरबंदा आदि मौजूद थे।