मुंगेर के मय सिकंदरपुर गांव में रविवार की रात करीब 12 बजे पुलिस ने एक सीआरपीएफ जवान के घर में बिना सर्च वारंट के घुस गई। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है। वहीं इसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की।
.
घर की मालकिन गीता देवी ने बताया कि रात को पुलिस ने जोर-जोर से दरवाजा पीटना शुरू किया। उस समय घर में उनकी तीन जवान बेटियां और छोटे बच्चे मौजूद थे। आवाज सुनकर उनके बेटे वलराम कुमार ने दरवाजा खोला। पुलिस ने कहा कि वे नवल यादव को पकड़ने आए हैं।
पुलिस की पिटाई से शरीर पर पड़े निशान।
घटना सीसीटीवी में कैद
बताया कि पुलिस टीम में सिर्फ पुरुष कर्मी थे। उन्होंने बिना अनुमति घर की तलाशी ली। गीता देवी ने बताया कि यह मकान नवल यादव का नहीं, बल्कि सीआरपीएफ जवान धर्मदेव यादव का है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मारपीट भी की। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सोमवार को पीड़ित महिला ने एसपी सैय्यद इमरान मसूद से मिलकर शिकायत की। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज और फोटो के साथ दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गीता देवी ने बताया कि वह कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं।