सिंध नदी के किनारे 35 प्लास्टिक कैन और 3 लोहे की टंकियां जब्त।
अशोकनगर में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की है। मंगलवार सुबह 7 बजे कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर अभियान चलाया गया।
.
जिला आबकारी अधिकारी जी पी केवट के मार्गदर्शन में टीम ने ग्राम चरोदा में सिंध नदी के किनारे और आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी की। इस दौरान 35 प्लास्टिक के कैन और 3 लोहे की टंकियों में रखा 1 हजार 200 लीटर महुआ लाहन जब्त किया गया।
जब्त शराब की कीमत 3 लाख आंकी गई आबकारी विभाग ने मौके पर ही लाहन को नष्ट कर दिया। मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 3 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 3 लाख रुपए आंकी गई है।
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई आबकारी उपनिरीक्षक सुरेश सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इस दौरान आबकारी आरक्षक अजय सिंह तोमर और नगर सैनिकों का सहयोग रहा। विभाग की ओर से इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।