जन सुनवाई में कलेक्टर के पास बैनर लेकर पहुंचा पति।
हरदा के खिरकिया निवासी एक सब्जी विक्रेता ने मंगलवार को जन सुनवाई में कलेक्टर से अपनी लापता पत्नी को ढूंढने की मदद मांगी। शिकायतकर्ता धर्मेंद्र नागराज ने बताया कि उसने इंदौर के सिमरोल गांव की यशवी मेहर (19) से 27 नवंबर को आर्य समाज मंदिर में प्रेम विव
.
धर्मेंद्र के अनुसार, 21 फरवरी को सुबह 9 बजे कुछ अज्ञात लोग (एमपी 09 डीए 5822) नंबर की गाड़ी से आए और यशवी का अपहरण कर ले गए। प्रेम विवाह के कारण ससुराल पक्ष नाराज था और पत्नी को वापस ले जाने की धमकी दे चुका था। घटना के बाद धर्मेंद्र ने छीपाबड़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने सीएम हेल्पलाइन 181 और एसपी कार्यालय में भी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
दोनों ने 27 नवंबर को आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह किया था।

अज्ञात नंबर से यशवी ने अपने पति को मैसेज किया था।
‘यहां बहुत गुंडे लोग हैं’ 24 फरवरी की रात 1 बजे धर्मेंद्र को एक अज्ञात नंबर से यशवी का मैसेज मिला। मैसेज में यशवी ने लिखा, “मुझे लेने आ जाओ, ये लोग घर से उठा लाए हैं।” उसने संजू मीणा का जिक्र करते हुए घर का पता भी लिखा। साथ ही चेतावनी दी कि अकेले न आएं और पुलिस को साथ लाएं क्योंकि ‘यहां बहुत गुंडे लोग हैं।’ युवती ने ये भी बताया कि सुबह 9 बजे तक उसकी दूसरी शादी करा दी जाएगी और उसके पति को झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा देंगे।

प्रेम विवाह के कारण ससुराल पक्ष नाराज था और पत्नी को वापस ले जाने की धमकी दे चुका था।
टीआई बोलीं- जल्द ही उसे ढूंढ लिया जाएगा धर्मेंद्र ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, लेकिन पुलिस रात 11 बजे पहुंची। तब तक यशवी वहां से जा चुकी थी। महिला टीआई अंजना पाटिल ने बताया कि युवक की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। यशवी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे ढूंढ लिया जाएगा।