Thursday, January 23, 2025
Thursday, January 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअमरोहा में निकाला गया ईद मिलादुन्नबी का जुलूस: फिजा में गूंजा..नारा-ए-तकबीर...

अमरोहा में निकाला गया ईद मिलादुन्नबी का जुलूस: फिजा में गूंजा..नारा-ए-तकबीर अल्लाह-हू-अकबर – Amroha News


अमरोहा में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जगह-जगह जुलूस निकाले गए। जिनमें शहर के लोगों ने अपार उत्साह और भव्यता के साथ अपनी भागीदारी दी। अमरोहा शहर में मुस्लिम कमेटी के द्वारा संयोजित जुलूस-ए-मोहम्मदी ने इस्लामी परंपराओं को मानते हुए पैगंबर-ए-इस्लाम की यौ

.

फिजा में गूंजे नारे और धार्मिक उल्लास

सवेरे से ही जश्ने ईद-ए-मिलादुन्नबी की तैयारी शुरू हो गई थी। लोग अपने घरों से बाहर निकलकर लखदख कपड़े पहनकर, इस्लामी परचम और नाते नबी के नजराने के साथ सड़कों पर पहुंचे। जुलूस की शुरुआत शहर के जामा मस्जिद चौराहे से हुई। जहां से हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया गया। जुलूस में शामिल बच्चे और युवा इस्लामी झंडे लेकर चल रहे थे। गाड़ियों से नाते नबी का नजराना पेश कर रहे थे।

जुलूस में उमड़ी भारी भीड़ और स्वागत

जुलूस के दौरान, पूरे शहर में जुलूस का स्वागत किया गया। सिर से सिर मिलते हुए, हर ओर नबी की यौमे पैदाइश का जोश और उल्लास देखा गया। मुफ्ती तैय्यब कादरी नईमी की कयादत में मदरसा जामिया नूरिया अशरफूल उलूम के छात्र सफेद इस्लामी लिबास में जुलूस का आकर्षण बने। जुलूस की अंतिम कड़ी में मुस्लिम कमेटी की गाड़ी चल रही थी। जिसमें मौलाना साद अमरोहवी, जुबैर इब्ने सैफी, हाफिज शमीम अमरोहवी और अन्य शायर नात पेश कर रहे थे।

शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए जुलूस

जुलूस के कई स्थानों पर फूलों की बौछार कर इस्तकबाल किया गया। अलीजान मंजिल में उवैस मुस्तफा रिजवी, बड़ा बाजार चौराहे पर अंजुमन रजाकाराने हुसैनी और कोट चौराहे पर अंजुमन तहफ्फुजे अजादारी ने गर्मजोशी से जुलूस का स्वागत किया।

सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासनिक अमला पूरी तरह से सतर्क रहा। एसडीएम सुधीर कुमार सिंह, सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह, और प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी ने जुलूस की निगरानी की और माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने में मदद की।

नौगावां सादात में भी भव्य जुलूस

वहीं, नौगावां सादात में भी रजा जामा मस्जिद से ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर एक भव्य जुलूस का आयोजन किया गया। यह जुलूस सुबह 9:00 बजे शुरू हुआ। बुध बाजार से होते हुए अलीनगर पहुंचा। नदीम अब्बास जैदी और मौलाना हसन इमाम साहब ने तकरीरें पेश कीं। जबकि मुफ्ती मुजाहिद हुसैन, मुफ्ती जमशेद, और हाफिज मोहम्मद परवेज ने भी अपनी तकरीरें दीं। अमरोहा और इसके आस-पास के क्षेत्रों में ईद मिलादुन्नबी का जश्न बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिससे धार्मिक एकता और भाईचारे की भावना प्रबल होती है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular