Wednesday, January 22, 2025
Wednesday, January 22, 2025
HomeबॉलीवुडHina walked the ramp as a bride | हिना ने दुल्हन बनकर...

Hina walked the ramp as a bride | हिना ने दुल्हन बनकर किया रैंप वॉक: वीडियो शेयर कर लिखा- रिजल्ट के बारे में चिंता करना छोड़ दिया; थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं


5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस हिना खान थर्ड स्टेज बेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वे दुल्हन के लाल जोड़े में रैंप वॉक करती नजर आई हैं।

विनाल पटेल के 'सजनी' ब्राइडल कलेक्शन के लिए हिना खान शोस्टॉपर बनीं।

विनाल पटेल के ‘सजनी’ ब्राइडल कलेक्शन के लिए हिना खान शोस्टॉपर बनीं।

इस वीडियो पोस्ट के साथ हिना ने कैप्शन में लिखा है- मेरे पिता हमेशा कहा करते थे- पापा की स्ट्रॉन्ग बच्ची, रोओ मत। अपनी प्रॉबल्म के बारे में किसी से शिकायत मत करो। अपनी लाइफ पर कंट्रोल करना सीखो, खड़ी रहो और इससे निपटो।

इसी वजह से मैंने रिजल्ट के बारे में चिंता करना बंद कर दिया है। बस उस पर फोकस है, जो मेरे कंट्रोल में है। बाकी अल्लाह पर छोड़ दो। वह आपके प्रयासों को देखता है। वह आपकी प्रार्थनाएं सुनता है और आपके दिल को जानता है। यह आसान नहीं था, लेकिन मैं खुद से कहती रही- आगे बढ़ो हिना, कभी मत रुकना…

इस साल जून में हिना ने कैंसर की बात बताई थी

हिना ने 28 जून को सोशल मीडिया पर बताया था कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर है। पोस्ट में हिना ने लिखा, ‘हाल ही में उड़ रही अफवाहों के बीच, मैं आपको कुछ जरूरी जानकारी देना चाहती हूं। मैं ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हूं।

मैं ठीक हूं। मैं स्ट्रॉन्ग हूं और डटी हुई हूं। इस बीमारी पर काबू पाने के लिए पूरी तरह से कमिटेड हूं। मेरा इलाज शुरू हो चुका है और मैं इससे और भी मजबूत होकर उबरने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार हूं।’

हिना ने हाल ही में इस बात की भी जानकारी दी थी कि कीमोथेरेपी की साइड इफेक्ट्स की वजह से उन्हें म्यूकोसाइटिस हो गया है। वे इसके इलाज के लिए भी डॉक्टर्स की सलाह ले रही हैं।

36 साल की हिना ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। इसके अलावा, वह ‘बिग बॉस 11’ में भी नजर आई थीं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular