Wednesday, April 30, 2025
Wednesday, April 30, 2025
Homeपंजाबफाजिल्का में नहर की मरम्मत की मांग: किसान बोले-धान की बिजाई...

फाजिल्का में नहर की मरम्मत की मांग: किसान बोले-धान की बिजाई का समय, पानी की बूंद नहीं; बरसात में ओवरफ्लो होकर टूटने का खतरा – Fazilka News


फाजिल्का में मंगलवार को फैजवा माइनर पर किसान पहुंचे हैं l जिनका कहना है कि धान की बिजाई का समय है l किसानों को पानी की जरूरत है l लेकिन माइनर के हालात यह है कि उसमें एक बूंद पानी नहीं है। किसान बोले कि इस माइनर की कभी सफाई नहीं हुई l

.

किसान जोगा सिंह ने बताया कि धान की सीधी बिजाई 15 मई से शुरू हो जाती है l लेकिन आज किसान को पानी की जरूरत है और फैजवा माइनर में एक बूंद पानी नहीं है l यहां तक कि हालात ये है कि नहर के हालत देखकर रोना आता है l क्योंकि नहर को देखकर ऐसा लगता है कि कभी इसकी सफाई ही नहीं हुई l

नहर नई बनवाने की मांग

नहर जगह-जगह से टूट चुकी है l इसलिए उन्होंने इसके लिए नई प्रपोजल के तहत इसे नया बनाने की मांग की है l क्योंकि अगर इसे नहीं बनाया गया तो बरसात के दिनों में ये ओवरफ्लो होकर टूट जाती है l जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है l

फैजवा माइनर का फोटो।

सफाई न होने से नहर टूटने का खतरा

भारतीय किसान यूनियन के जिला मीत प्रधान गुरमीत सिंह ने बताया कि जब किसान को पानी की जरूरत होती है माइनर में पानी नहीं आता l जब किसान की फसल तैयार होती है तो इस माइनर में पानी छोड़ दिया जाता है l नहर का लेवल सही न होने और सफाई न होने से नहर टूट जाती है, जिससे किसानों का आर्थिक नुकसान होता है l

उन्होंने इस नहर के नव निर्माण की मांग की है l उन्होंने कहा कि पिछली बार फसलें, तूड़ी व अन्य फसलें नुकसानी गई थी l और इस बार भी उन्हें डर है कि अगर ये नहर टूट गई तो नुकसान होगा l उन्होंने कहां की अगर प्रशासन और सरकार ने उनकी सुनवाई न की तो इसके खिलाफ किसान बड़ा एक्शन लेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular