हरियाणा के रेवाड़ी जिला सिटी थाना पुलिस ने टेंपो में महिला का पर्स चोरी करने के मामले में राजस्थान की एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान झुंझनू जिले के सूरजगढ गांव की रहने वाली करिश्मा के रूप में हुई है। पकड़ी गई महिला से पुलिस की टीम द्वारा
.
टेंपो में महिला साथ में बैठी
जांचकर्ता ने 28 अप्रैल को रेवाड़ी सेक्टर-3 एक महिला ने दी शिकायत में बताया कि नाई वाली चौक से अस्पताल में थेरेपी कराने जा रही थी। वह बावल चौक तक टेंपो में सवार हुई। वहीं टेंपो में एक अन्य महिला भी उसके पास बैठी थी। बावल चौक पर वह महिला उतर गई। पीड़िता को जब अपना पर्स नहीं मिला, तो उसने टेंपो ड्राइवर को सूचित किया।
ड्राइवर ने किया पीछा, पर्स बरामद
ड्राइवर ने तुरंत महाराणा प्रताप चौक की ओर जाकर संदिग्ध महिला का पीछा किया। चौक के पास आरोपी महिला मिल गई और उसके बैग से चोरी किया हुआ पर्स बरामद हुआ। थाना शहर रेवाड़ी में चोरी का मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।