सिरसा जिले के डबवाली क्षेत्र में फ्लिपकार्ट के गिदड़बाहा सेंटर में कार्यरत दो कर्मचारियों ने डिलीवरी के दौरान 41 मोबाइल चोरी कर लिए। डबवाली पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 9 चोरी किए गए मोबाइल बरामद किए हैं।
.
जांच के दौरान खुलासा
जानकारी के अनुसार फ्लिपकार्ट की ओर से लुधियाना से डबवाली के लिए मोबाइल भेजे गए थे। इंस्टा कार्ड के प्रवर्तन अधिकारी बलवान सिंह ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी हेमंत पाल उर्फ प्रिंस और भारत सिंह उर्फ भारती फ्लिपकार्ट के गिदड़बाहा सेंटर में काम करते थे। जब मोबाइल की खेप ट्रक से पहुंची, तो उन्होंने मौके का फायदा उठाकर 17 मोबाइल चोरी कर लिए।
17 फोन युवकों को बेचे
आरोपियों ने इनमें से 9 मोबाइल सुखविंदर सिंह उर्फ सुख्खी को और 8 मोबाइल अमनदीप उर्फ शेखू को बेच दिए। सभी आरोपी पंजाब के मुक्तसर जिले के गिदड़बाहा के रहने वाले हैं। डबवाली पुलिस की स्पेशल स्टाफ और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने इन चारों को गिरफ्तार कर लिया है।