हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र के गांव सुरेवाला की 23 वर्षीय युवती घर से बिना बताए कहीं पर चली गई और संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और मामले जांच शुरू कर दी है।
.
मां के साथ दवा लेने गया था परिवार
जानकारी के अनुसार गांव सुरेवाला के अभिषेक ने बताया कि वह परिवार के साथ गांव में रहते हैं। पुलिस में दी गयी शिकायत के अनुसार 28 अप्रैल 2025 को सुबह करीब 7 बजे वह अपनी मां के साथ दवा लेने उकलाना मंडी के एक अस्पताल गया था। उस समय उनकी बहन घर पर अकेली थी। जब वे अस्पताल से दवाई लेकर घर वापस लौटे, तो उनकी बहन घर पर नहीं थी।
बिना बताए घर से निकली
उन्होंने बताया कि उनकी बहन बिना कुछ बताए कहीं पर चली गई और संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। उसके बाद उन्होंने रिश्तेदारों व आस पास तलाश करने के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस को दी गई जानकारी में लापता लड़की का रंग भूरा, काले बाल, आसमानी रंग का सूट व सलवार, काले रंग की जूती, कद 5 फुट 2 इंच, उम्र 23 वर्ष और शिक्षा 12वीं कक्षा तक है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
प्रारंभिक जांच में बीएनएस की धारा 127(6) के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने लापता लड़की की तलाश शुरू कर दी है।