दतिया जिले के कस्बा बसई स्थित हाट बाजार में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि लपटें दूर से ही नजर आ रही थीं। आग की चपेट में आकर सब्जी, इलेक्ट्रॉनिक, गारमेंट्स, साइकिल और फुटवियर सहित 15 दुकानें पूरी तरह जल गईं। व्यापारिय
.
शिवपुरी से फायर ब्रिगेड बुलाई गई
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोग 50 मीटर दूर से ही खड़े होकर तमाशा देखते रहे। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शिवपुरी के पिछोर से दमकल बुलवाई गई। दमकल कर्मियों ने लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग में 15 दुकानें जलकर राख हो गई।
आतिशबाजी की चिंगारी से आग लगने की आशंका
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बाजार में करीब 50 से 60 दुकानें हैं। फिलहाल शादी-विवाह का सीजन चल रहा है और मंगलवार रात को एक बारात बाजार से गुजर रही थी। इस दौरान आतिशबाजी भी की जा रही थी, जिससे उठी चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
थाना प्रभारी सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि आग लगने की वजह आतिशबाजी की चिंगारी हो सकती है। फिलहाल आगजनी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है।