Thursday, May 1, 2025
Thursday, May 1, 2025
Homeबिहारफिजिकल टीचर्स को शिक्षा मंत्री से मिला आश्वासन: सुनील कुमार बोले-...

फिजिकल टीचर्स को शिक्षा मंत्री से मिला आश्वासन: सुनील कुमार बोले- शिक्षकों की मांगों और समस्याओं पर सहानुभूति, सरकार गंभीरता से विचार करेगी – Patna News



बिहार में फिजिकल टीचर्स ने बुधवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जदयू कार्यालय का रुख किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री सुनील कुमार जदयू कार्यालय पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया कि फिजिकल टीचर्स की मांगों पर ।

.

शिक्षा मंत्री ने कहा, “हमने अनुकंपा के आधार पर 6421 पदों का सृजन कर कैबिनेट से मंजूरी दिलाई है। हमें शिक्षकों की मांगों और समस्याओं के प्रति सहानुभूति है। हम शिक्षा से जुड़े मामलों पर पूरी संवेदनशीलता से ध्यान दे रहे हैं और उपलब्ध संसाधनों के अनुसार निर्णय ले रहे हैं”

तेजस्वी यादव पर किया पलटवार

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होंने कहा, “विपक्ष का काम सिर्फ आलोचना करना है, लेकिन सच्चाई यह है कि बिहार में विकास हो रहा है और आगामी चुनाव में एनडीए की सरकार बनेगी, जिसमें नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ही होगा।”

शिक्षकों के आचरण में आया सुधार

शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब शिक्षकों के आचरण में पहले की अपेक्षा सुधार देखा जा रहा है। हालांकि, जो शिक्षक गड़बड़ी कर रहे हैं, उनके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि छात्रों को मुफ्त किताबें उपलब्ध कराई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार ने पूरे देश में सबसे पहले मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया है। इस बार छात्राओं और छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें चिन्हित कर प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है।

स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार

मंत्री ने बताया कि अब स्कूलों में छोटे-मोटे मरम्मत कार्यों के लिए प्रिंसिपलों को एडवांस रूप में 50,000 की राशि उपलब्ध कराई गई है। इससे स्कूलों को किसी भी प्रकार की मरम्मत जैसे पंखे, कुर्सियां या टेबल टूटने पर विभाग का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और समय पर कार्य पूरा किया जा सकेगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular