Wednesday, April 30, 2025
Wednesday, April 30, 2025
Homeमध्य प्रदेशइशारों में कबूली 3 दुकानों की चोरी, मोबाइल बना सबूत: खंडवा...

इशारों में कबूली 3 दुकानों की चोरी, मोबाइल बना सबूत: खंडवा में सेल्फी का शौकीन गूंगा-बहरा चोर पकड़ाया; साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट ने की मदद – Khandwa News



साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट ने सुलझाई गुत्थी।

खंडवा में मिठाई सहित तीन दुकानों में ताले तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने आरोपी को जालना से हिरासत में लिया। आरोपी गूंगा-बहरा निकल गया। पूछताछ करने के लिए पुलिस को साइन लैंग्वेज के एक्सपर्ट का सह

.

थाना कोतवाली में साइन लैंग्वेज के एक्सपर्ट के सामने चोरी के आरोपी ने वारदात कबूल की। उसने इशारों में बताया कि चोरी के समय मिठाई दुकान में अपने मोबाइल से सेल्फी ली और निकलने से पहले मोबाइल काउंटर पर भूल गया।

यह मोबाइल पुलिस को मिला और इसके जरिए ही पुलिस आसानी से चोर तक पहुंच गई।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने हाथों से इशारे कर चोरी करने की तरकीब बताई। वहीं आरोपी के कब्जे से एक लाख रुपए जब्त किए गए हैं। मूकबधिर आरोपी युवक महाराष्ट्र के जालना का रहने वाला है। वह चोरी करने के बाद ट्रेन से घर पहुंच गया था। जहां से पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी ने चुराए हुए रुपयों से करीब 9 हजार के कपड़े खरीदे।

साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट ने सुलझाई गुत्थी आरोपी के मूकबधिर होने से पुलिस उससे पूछताछ नहीं कर पा रही थी। इसके लिए साइन लैंग्वेज के एक्सपर्ट अंजली शिंदे को बुलाया गया। आरोपी ने उसने इशारों में बताया कि होटल में उसके हाथ कुछ नहीं लगा था। मिठाई दुकान में उसे रुपए मिले। लोहे की रॉड अपने साथ लेकर आया था।

दीपू अग्रवाल की मिठाई दुकान में रविवार रात करीब तीन बजे चोरी हुई थी। दुकान के अंदर से करीब 1.23 लाख रुपए चोरी हुए थे। गुलशन अरोरा की होटल में भी ताले टूटे थे लेकिन यहां उसके हाथ कुछ नहीं लगा था। बदमाश यहां से नवदीप सिंग की होटल में भी ताला तोडकर गया था। दो कर्मचारियों को सोता देख भाग निकला।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular