Wednesday, April 30, 2025
Wednesday, April 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेश500 कैमरे, 800 लोगों से पूछताछ, पकड़ा गया रेपिस्ट: आरोपी के...

500 कैमरे, 800 लोगों से पूछताछ, पकड़ा गया रेपिस्ट: आरोपी के है दो पत्नियां और 9 बच्चे, रेलवे स्टेशन पर किया था बच्ची से रेप, जीआरपी ने किया खुलासा – Bareilly News


एसपी जीआरपी आशुतोष शुक्ला और सीओ जीआरपी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए। उनके पीछे खड़ा रेपिस्ट चंद्रकेश कश्यप

बरेली सिटी रेलवे स्टेशन पर हुए बच्ची से रेप के आरोपी को जीआरपी ने अरेस्ट कर लिया है। सिटी रेलवे स्टेशन पर हुई सनसनीखेज वारदात के आरोपी को पकड़ने में जीआरपी को एक महीना लग गया। पुलिस ने उत्तराखंड के टनकपुर निवासी चंद्रकेश कश्यप को गिरफ्तार किया है। आर

.

आरोपी चंद्रकेश कश्यप

आरोपी चंद्रकेश कश्यप

एक महीने पहले सिटी रेलवे स्टेशन पर हुई थी बच्ची से दरिंदगी

27 मार्च को बरेली सिटी रेलवे स्टेशन पर 14 साल की लड़की के साथ में रेप की वारदात हुई थी। जीआरपी थाने में पॉक्सो एक्ट में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जीआरपी ने आरोपी की तलाश शुरू की। खुलासे के लिए 8 टीमों का गठन किया गया। एक महीने बाद आरोपी को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी को गिरफ्तार करके ले जाती जीआरपी पुलिस

आरोपी को गिरफ्तार करके ले जाती जीआरपी पुलिस

जीआरपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा

जीआरपी एसपी आशुतोष शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रेप की वारदात का खुलासा किया। उन्होंने बताया 27 मार्च एटा का एक परिवार पूर्णागिरी माता के दर्शन करके ट्रेन से घर वापिस जा रहा था। तभी बरेली सिटी रेलवे स्टेशन पर बच्ची के साथ रेप की घटना हुई थी। दरअसल बरेली सिटी रेलवे स्टेशन पर बच्ची का परिवार एटा जाने के लिए ट्रेन पर चढ़ा। इस दौरान सभी लोग स्लीपर कोच में चढ़ गए। उसी कोच में पहले से ही चंद्रकेश कश्यप नाम का व्यक्ति भी बैठा हुआ था। चंद्रकेश ने बच्ची के परिवार वालों से कहा कि आप गलत कोच में चढ़ गए है। जिसके बाद पूरा परिवार चलती ट्रेन से उतर गया। इस बीच बच्ची ट्रेन में ही रह गई। जिसके बाद आरोपी चंद्रकेश कश्यप ने बच्ची को नीचे उतारा और रेलवे स्टेशन के आउटर पर पुल के नीचे ले जाकर रेप किया।

सीसीटीवी में ट्रेन से बच्ची को उतारते दिखा था युवक

जीआरपी एसपी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि एक सीसीटीवी जीआरपी को मिला था जिसमें बच्ची को उतारते हुए युवक दिख रहा था। लेकिन सीसीटीवी काफी दूरी पर होने की वजह से उसका चेहरा स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा था। लेकिन जीआरपी ने कड़ी मेहनत करके टनकपुर से लेकर मथुरा तक जितने भी रेलवे स्टेशन है उनके सीसीटीवी कैमरे चेक किए। इन रेलवे स्टेशनों पर जितने भी वेंडर और संदिग्ध लोग थे उन सबसे पूछताछ की गई।

नेपाल में कसीनो खेलने के लिए ट्रेनों में करता है लूटपाट

36 साल का आरोपी चंद्रकेश कश्यप बड़ा ही शातिर है। ये ट्रेनों में चैन स्नैचिंग की भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। चंद्रकेश नेपाल के कसीनो में जुआ खेलने का आदि है और जुआ खेलने के लिए रुपए की जरूरत होती है। जिसके लिए वो ट्रेनों में लूटपाट करता है। जिसके लिए वो टनकपुर से बदायूं के बीच रात में अक्सर ट्रेन में सफर करता है।

8 टीमों ने टनकपुर से मथुरा तक पड़ने वाले सभी रेलवे स्टेशनों पर आरोपी को तलाशा

एसपी जीआरपी आशुतोष शुक्ला का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 8 टीमों का गठन किया गया था। जिसमें टनकपुर से लेकर मथुरा तक पड़ने वाले जितने भी रेलवे स्टेशन थे उन पर लगे सीसीटीवी चेक किए गए। करीब 500 सीसीटीवी चेक करने के साथ ही 800 लोगों से पूछताछ की गई। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी टनकपुर में कॉस्मेटिक की करता है शॉप

चंद्रकेश अय्याश किस्म का व्यक्ति है और उसके दो पत्नियां है। चंद्रकेश के 9 बच्चे है। पहली पत्नी से 6 बच्चे और दूसरी पत्नी से 3 बच्चे है। आरोपी चंद्रकेश मूलरूप से नगरिया मानपुर थाना सोरों जिला कासगंज का रहने वाला है। वर्तमान में मोहल्ला खच्चपुरा वार्ड 3 थाना कोतवाली टनकपुर जिला चंपावत उत्तराखंड में रहकर कॉस्मेटिक की शॉप चलाता है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular