Thursday, May 1, 2025
Thursday, May 1, 2025
Homeदेशअहमदाबाद में महिला ने पांचवीं मंजिल से कूदकर बचाई जान: नीचे...

अहमदाबाद में महिला ने पांचवीं मंजिल से कूदकर बचाई जान: नीचे खड़े लोगों ने चादर-गद्दों से कैच कर बचाई जान, बिल्डिंग में लगी थी आग


अहमदाबाद8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शॉर्ट सर्किट से चौथे फ्लोर पर लगी आग पांचवीं फ्लोर तक पहुंच गई थी।

अहमदाबाद के इंदिरा ब्रिज के पास स्थित अत्रेय ऑर्चिड सोसाइटी की एक बिल्डिंग में मंगलवार शाम आग लग गई, जिसमें 5 लोग झुलस गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिल्डिंग में आग के बेकाबू होने पर एक महिला ने पांचवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान बचाई। नीचे खड़े लोगों ने चादर और गद्दों की मदद से महिला को जमीन पर नहीं गिरने दिया और महिला की जान बच गई।

आग चौथी मंजिल पर लगी और तेजी से पांचवीं मंजिल तक फैल गई थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू के लिए इलेक्ट्रानिक सीढ़ी मंगवाई और लोगों को बाहर निकाला। बिल्डिंग के नीचे स्थानीय लोग और फायरकर्मी गद्दे और चादरें लेकर खड़े थे ताकि ऊपर से कूदने वाले लोगों को बचाया जा सके।

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग चौथी मंजिल में लगे एक एसी में लगी थी। इसके बाद शॉर्ट सर्किट से आग पूरे फ्लोर में फैल गई और पांचवीं मंजिल तक पहुंच थी। फायर ब्रिगेड ने लोगों का रेस्क्यू किया और आग पर काबू पाया। इमारत में आग की वजह से इंदिरा ब्रिज सर्किल की मुख्य सड़क पर डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लग गया था।

घायलों के नाम… मयंक परमार ज्योति बेन सिंधी राजूभाई लखवानी भूमिका बेन वनराज भाई डाभी

नीचे देखें, हादसे की अन्य तस्वीरें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular