धनबाद (पुराना बाजार):पुराना बाजार स्थित एस.जे.ए.एस सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल की ओर से मंगलवार को एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया और विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर में अस्पताल की मेडिकल टीम द्वारा बीपी, शुगर, रक्तचाप, लंबाई और वजन की जांच पूरी तरह नि:शुल्क की गई। आयोजकों के अनुसार, इस तरह के शिविरों का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और प्रारंभिक स्तर पर संभावित बीमारियों की पहचान करना है।
शिविर की शुरुआत श्री कुंभनाथ सिंह द्वारा मंदिर के विधिवत उद्घाटन से हुई। उनके आगमन से कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ गई। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन और स्टाफ ने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का संकल्प दोहराया।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे निःशुल्क शिविरों का आयोजन समय-समय पर किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।
