Last Updated:
May 2025 Vrat And Festival List: मई का महीना व्रत त्योहार के लिहाज से बेहद खास रहने वाला है. इस मास की शुरुआत वैशाख मास की चतुर्थी तिथि से हो रहा है और समापन ज्येष्ठ मास की पंचमी तिथि को होगा. इस आर्टिकल में मई…और पढ़ें
मई 2025 के प्रमुख व्रत त्योहार
हाइलाइट्स
- मई 2025 में विनायक चतुर्थी से शुरुआत होगी.
- मई में मोहिनी और अपरा एकादशी व्रत होंगे.
- बुद्ध पूर्णिमा 12 मई को मनाई जाएगी.
साल 2025 का पांचवे महीने मई की शुरुआत वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से होने वाली है और यह मास व्रत त्योहार के लिहाज से बेहद खास रहने वाला है. मई मास के पहले दिन वैशाख मास की विनायक चतुर्थी तिथि का पर्व मनाया जाएगा यानी मई मास की शुरुआत प्रथ्म पूज्य गणेशजी के आशीर्वाद से होने वाली है. साथ ही इस मास दो एकादशी मोहिनी और अपरा एकादशी का व्रत किया जाएगा, प्रदोष व्रत, बुद्धि पूर्णिमा, शनि जयंती, वटसावित्री व्रत आदि समेत कई प्रमुख व्रत त्योहार हैं. साथ ही इस मास में वैशाख और ज्येष्ठ मास के दिन पड़ेंगे और इस मास का समापन ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को होगा. आइए जानते हैं मई 2025 मास के प्रमुख व्रत त्योहार के बारे में…
मई 2025 प्रमुख व्रत त्योहार
1 मई 2025, गुरुवार – वैशाख मास की विनायक चतुर्थी
2 मई 2025, शुक्रवार – आदिगुरु शंकराचार्य जयंती
3 मई 2025, शनिवार – गंगा सप्तमी व्रत
4 मई 2025, रविवार – मासिक दुर्गाष्टमी व्रत
5 मई 2025, सोमवार – बगुलामुखी जयंती, सीता नवमी व्रत
8 मई 2025, गुरुवार – मोहिनी एकादशी व्रत
9 मई 2025, शुक्रवार – शुक्र प्रदोष व्रत
11 मई 2025, रविवार – नृसिंह जयंती, छिन्नमस्तिका जयंती
12 मई 2025, सोमवार – श्रीकूर्म जयंती, वैशाख बुद्ध पूर्णिमा, वैशाख स्नान समाप्त
13 मई 2025, मंगलवार – श्रीनारद जयंती
16 मई 2025, शुक्रवार – एकदंत संकष्टी चतुर्थी व्रत
23 मई 2025, शुक्रवार – अपरा एकादशी व्रत
24 मई 2025, शनिवार – शनि प्रदोष व्रत
26 मई 2025, सोमवार – शनि जयंति
27 मई 2025, मंगलवार – ज्येष्ठ अमावस्या, भावुका अमावस्या
29 मई 2025, गुरुवार – रंभा तृतीया व्रत
मई 2025 ग्रह गोचर
6 मई – बुध का मेष राशि में गोचर
14 मई – गुरु बृहस्पति का मिथुन राशि में गोचर
14 मई- सूर्य का वृषभ राशि में गोचर
18 मई – केतु सिंह राशि में गोचर, बुध मेष राशि में अस्त
18 मई – राहु कुंभ राशि में गोचर
23 मई – बुध ग्रह वृषभ राशि में गोचर
31 मई – शुक्र ग्रह का मेष राशि में गोचर