मनोज कुमार वर्मा | सोनभद्र2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अखिलेश यादव द्वारा बाबा साहब अंबेडकर की फोटो के साथ अपनी फोटो जोड़ने का विवाद बढ़ता जा रहा है। सोनभद्र में बाबा साहब की प्रतिमा के सामने बीजेपी नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ पांडे, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु और एमएलसी विनीत सिंह शामिल हुए। सदर विधायक भूपेश चौबे, नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद समेत कई भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि अखिलेश यादव ने बाबा साहब के पोस्टर को विकृत किया है। उन्होंने अपनी फोटो जोड़कर खुद को अंबेडकर से बड़ा दिखाने का प्रयास किया है। इस कृत्य से उन्होंने उन सभी समुदायों का अपमान किया है जो बाबा साहब को मानते हैं और संविधान के अनुसार चलते हैं।
माफी मांगने की मांग की बीजेपी नेताओं ने अखिलेश यादव और उनकी पार्टी से देश से माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि माफी नहीं मांगी जाती है, तो पोस्टर विकृत करने के लिए कानूनी धाराओं के तहत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व कैबिनेट मंत्री ने अखिलेश पर हमला करते हुए इतना तक कह दिया कि ऐसा करने का मतलब यह अंबेडकर से खुद को बड़ा दिखाने का प्रयास। अगर वह माफी नहीं मांगते तो उनके ऊपर वैधानिक कार्रवाई होनी चाहिए।
महेंद्र नाथ ने कहा गलती करने के बाद भी पोस्टर विपरीत करने का काम किया गया। जो अपमान की श्रेणी में आता है। व्यक्तिगत रूप से अंबेडकर से अपने आप को बड़ा दिखाने का के प्रयास में उन्होंने सभी समुदायों का भी अपमान कर दिया जो बाबा साहब को मानते हैं, और उनके बताए रास्ते व संविधान के अनुसार चलते है निश्चित तौर से अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो कानूनी धाराएं जो बनती है उसे पर कार्रवाई होगी।
बता दे कि दयाशंकर मिश्र दयालु और पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र पांडे जिले में परशुराम जयंती के कार्यक्रम के हिस्सा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक हुए घटनाक्रम को देखते हुए दोनो धरने में भी शामिल हुए और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस कृत्य की घोर निंदा की।