भिंड के उमरी थाना क्षेत्र के बिलाव का पुरा गांव क्षेत्र में बुधवार की शाम एक युवक की मौत हो गई। वह बिजली ठेकेदार के साथ काम करता था। प्रथम दृष्टया करंट से मौत होना बताया जा रहा है। शव को पीएम हाउस में पोस्ट मार्टम के लिए रखवा दिया गया है। परिवार जन
.
जानकारी के अनुसार सिमराव गांव निवासी संजय यादव (36) पुत्र लोटन यादव के बिजली ठेकेदार के साथ काम करता था। वो सुबह काम पर गया था शाम को उसके साथियों ने गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। मृतक के परिवार को घटना की सूचना दी गई।
वहीं शव को पीएम के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है। घटना की जानकारी के बाद मृतक के साथी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। पुलिस को सूचना दी गई है। उमरी थाना पुलिस शव का पीएम कराएगी और घटना की जांच करेगी।