जन आंदोलन मंच से जुड़े कई नेता और कुछ कांग्रेसी नगरपालिका सभापति अजय यादव का स्वागत करते नजर आए।
बैतूल के मुल्ताई में ट्रेनों के स्टॉपेज का मुद्दा गर्माता जा रहा है। यहां लोग लंबे समय से कई यात्री गाड़ियों का स्टॉपेज मांग रहे हैं। बुधवार को सपा नेता ने केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उईके को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर सांसद ट्रेन
.
बता दें कि मंगलवार को ताप्ती मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका सभापति अजय यादव ने मंत्री से सवाल किया कि दो बार सांसद रहने और अब केंद्रीय मंत्री बनने के बाद भी मुल्ताई में एक भी ट्रेन का स्टॉपेज क्यों नहीं करवा पाए। इस पर मंत्री उईके ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इसी बात को लेकर बुधवार को जन आंदोलन मंच से जुड़े कई नेता और कुछ कांग्रेसी नगरपालिका सभापति अजय यादव का स्वागत करते नजर आए। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सोनी ने भी इसी दौरान विवादित बयान दिया था। साथ ही उन्होंने सभापति अजय के लिए कहा कि वे कई सालों से संघर्ष कर रहे हैं। मुल्ताई बंद, ज्ञापन और दिल्ली तक गए, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला।
सभापति अजय ने ताप्ती मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री से सवाल किया था।
‘मुल्ताई वासियों से छल किया जा रहा है’ सोनी के 2 मिनट 45 सेकंड के वीडियो में उन्होंने कहा कि पिछली बार शहीद किसान स्तंभ पर सांसद ने ट्रेन रुकवाने का वादा किया था। सात साल बीत गए, लेकिन अभी तक स्टॉपेज नहीं मिला। उन्होंने कहा कि तीसरी लाइन का बहाना बनाकर मुल्ताई वासियों से छल और धोखा किया जा रहा है।
सांसद के खिलाफ अफवाहें फैलाने का आरोप भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार ने सपा नेता के बयान की निंदा की। उन्होंने कहा कि विपक्ष बेवजह तिल का ताड़ बना रहा है और सांसद के खिलाफ अफवाहें फैला रहे हैं। जब भी ट्रेन स्टॉपेज की बात आई, सांसद ने रेल मंत्री से बात की है।

सपा नेता अनिल सोनी ने केंद्रीय राज्यमंत्री को लेकर विवादित बयान दिया।