विराट कोहली & फिल साल्ट
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। RCB की टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। टीम ने इस सीजन 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 7 में जीत दर्ज की है, वहीं 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इसी बीच RCB के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर मचा बवाल हुआ है। यह बयान उन्होंने टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर दिया है। साल्ट ने कहा कि वह विराट कोहली को दोस्त नहीं, बल्कि केवल एक सहकर्मी मानते हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने बयान से यू-टर्न मार लिया। साल्ट ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में जितने भी खिलाड़ियों के साथ खेला है वो सभी उनके दोस्त हैं।
फिल साल्ट ने विराट कोहली को लेकर दिया ऐसा बयान
RCB द्वारा जारी एक वीडियो में साल्ट से पूछा गया कि क्या विराट कोहली अब उनके दोस्त हैं। साल्ट ने सीधा जवाब देते हुए कहा कि ‘सहकर्मी’ (Colleague) उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। लेकिन बाद में जब उनसे दोबारा यह सवाल किया गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि जिन खिलाड़ियों के साथ उन्होंने खेला है, वे सभी उनके दोस्त हैं। वह इस इंटरव्यू में किसी भी तरह की अतिरिक्त जानकारी नहीं देना चाहते हैं। RCB फ्रेंचाइजी द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
IPL 2025 में विराट कोहली और फिल साल्ट का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में फिल साल्ट के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस सीजन अब तक 9 मैच खेले हैं। 9 मैचों की 9 पारियों में साल्ट के बल्ले से 239 रन निकले हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 168.30 और औसत 26.55 का रहा है। उनके बल्ले से इस सीजन अब तक दो अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है। वहीं विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने अब तक शानदार बल्लेबाजी की है। विराट ने अब तक 10 पारियों में 63.28 की औसत और 138.87 की स्ट्राइक रेट के साथ 443 रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीजन अब तक 6 अर्धशतक लगाए हैं। आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में विराट दूसरे नंबर पर हैं।
यह भी पढ़ें
शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड हुआ चकनाचूर, इस खिलाड़ी ने कर ली रवींद्र जडेजा की बराबरी
ऑरेंज कैप की रेस में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, विदेशी बल्लेबाज रह गए बहुत दूर
Latest Cricket News