जानकारी देते पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) चंद्र भूषण।
भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र में हाल ही में हुए लूटकांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। यह घटना 11 अप्रैल की रात करीब 9:30 बजे सबौर थाना अंतर्गत राजपुर मुरहन रोड स्थित पुल के पास घटित हुई थी, जब नकाबपोश अपराधियों ने राहगीरों को हथियार का भय दिखाक
.
घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। यह टीम पुलिस अधीक्षक नगर की निगरानी में और पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) चंद्र भूषण के नेतृत्व में कार्य कर रही थी। विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही 2 विधि विरुद्ध बालकों को निरुद्ध किया गया है।
दो देसी कट्टा, मोबाइल बरामद
पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई में लूटी गई मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त दो देसी कट्टा भी बरामद किए गए हैं। पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) चंद्र भूषण ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि इन अपराधियों से पूछताछ की जा रही है और इनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
पहले भी आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है गिरोह
प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया है कि यह गिरोह पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है।
वहीं, पकड़े गए विधि विरुद्ध बालकों को किशोर न्याय अधिनियम के तहत निरुद्ध किया गया है। पुलिस की इस तत्परता से आम जनता में एक बार फिर कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास जगा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस सफलता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी इसी प्रकार अपराध पर अंकुश लगाया जाएगा।