Thursday, May 1, 2025
Thursday, May 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशUP ने जीता ब्लाइंड क्रिकेट नेशनल टूर्नामेंट: फाइनल में महाराष्ट्र को...

UP ने जीता ब्लाइंड क्रिकेट नेशनल टूर्नामेंट: फाइनल में महाराष्ट्र को 36 रनों से हराया; 79 रन बनाने वाले महेंद्र मैन ऑफ द मैच – Moradabad News



मुरादाबाद के नेताजी सुभाष स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली गई ब्लाइंड क्रिकेट नेशनल टूर्नामेंट में बुधवार को यूपी ने फाइनल मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में यूपी ने महाराष्ट्र को 36 रनों से शिकस्त देकर चैंपियन ट्रॉफी जीती।

.

मुरादाबाद में हुए नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट में यूपी, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और गुजरात व बिहार समेत कुल 9 टीमों ने हिस्सा लिया था। फाइनल मुकाबले में 79 रन बनाने वाले यूपी की टीम के बल्लेबाज महेंद्र यादव मैन ऑफ द मैच रहे।

उत्तर प्रदेश ने जीता खिताब

फाइनल मैच के रोमांचक मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने महाराष्ट्र को 36 रनों से हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए, जिसमें महेंद्र यादव ने 79 और बबबलू ने 72 रन बनाए। महाराष्ट्र की टीम 140 रन ही बना सकी।

महेंद्र यादव बने मैन ऑफ द मैच

महेंद्र यादव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अपने बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया।

विजेताओं को पुरस्कार

विजेता टीम उत्तर प्रदेश को 15,000 रुपये और उपविजेता टीम महाराष्ट्र को 10,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डीआईजी मुरादाबाद और मुख्य विकास अधिकारी मुरादाबाद ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

भविष्य में भी जारी रहेंगी प्रतियोगिताएं

ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव डॉ. अजय पाठक ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा ताकि दिव्यांग खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं दिव्यांग खिलाड़ियों को आत्मनिर्भर बनाने और समाज में उनकी भागीदारी बढ़ाने में मदद करती हैं।

समापन समारोह

समापन समारोह में खिलाड़ियों, अधिकारियों और अतिथियों ने भाग लिया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित किए गए। समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने दिव्यांग खिलाड़ियों की प्रतिभा और उत्साह की सराहना की।

खिलाड़ियों की अपील

खिलाड़ियों ने अपील की है कि आमजन उनकी प्रतिभा को देखकर उनकी सराहना करें, साथ ही सरकार से भी मांग की है कि IPL और अन्य खेलों की तर्ज पर ब्लाइंड प्लेयर्स को भी मौका दिया जाए, इसके अलावा सरकार स्कॉलरशिप के माध्यम से उनकी मदद करे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular