Thursday, May 1, 2025
Thursday, May 1, 2025
HomeबिहारSDM ऑफिस परिसर में मारपीट के आरोधी ने किया हंगामा: शख्स...

SDM ऑफिस परिसर में मारपीट के आरोधी ने किया हंगामा: शख्स को पकड़ने गई थी पुलिस, भागलपुर में 10 मिनट तक मचाया उत्पात – Bhagalpur News


भागलपुर में बुधवार को सदर SDM ऑफिस परिसर में मधुसूदनपुर थाना में दर्ज एक कांड के आरोपी अजय भारती ने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की। आरोपी मारपीट मामले में फरार था। पुलिस बुधवार को पकड़ने के SDM ऑफिस परिसर पहुंची।

.

जिसके बाद अजय को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने जब उसे वाहन में बैठाने की कोशिश की तो अजय ने विरोध किया। 5 मिनट तक आरोपी धक्का-मुक्की करता रहा।

नाथनगर इलाके के कांझिया के पास स्थित इंडियन (गैस) का संचालक आरोपी अजय और अन्य साथियों ने मिलकर लोदीपुर के पास पेट्रोल टंकी पर मारपीट की थी। मामले में आरोपी अजय को पुलिस पकड़ने के लिए आई थी।

ऑफिस परिसर में हंगामा करता आरोपी।

सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया

करीब 10 मिनट तक SDM ऑफिस परिसर में हंगामे की स्थिति बनी रही। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अजय भारती अचानक उग्र हो गया और पुलिस पर चिल्लाते हुए धक्का-मुक्की करने लगा। मौके पर मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। आरोपी को शांत कराया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अजय भारती मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में दर्ज मारपीट मामले में आरोपी है। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी SDM ऑफिस परिसर में घूम रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी। इस संबंध में कोई अधिकारी कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular