Thursday, May 1, 2025
Thursday, May 1, 2025
Homeहरियाणाअंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर गर्मियों में होंगी विशेष व्यवस्थाएं: डीआरएम...

अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर गर्मियों में होंगी विशेष व्यवस्थाएं: डीआरएम ने अधिकारियों संग बैठक कर दिए निर्देश; भीड़ नियंत्रण के लिए बनेगी योजना – Ambala News


अधिकारियों संग बैठक करते डीआरएम अंबाला विनोद भाटिया

हरियाणा के अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर गर्मियों को देखते हुए यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कवायद तेज कर दी गई है। डीआरएम ने अधिकारियों संग बैठक की। बैठक में यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए ज़ोर दिया गया। इस दौरान अंबाला कैंट स्टेशन पर जरूरी कदम उठान

.

वाटर वंडिंग मशीनें बढ़ेंगी

बैठक में अधिकारियों संग बातचीत के दौरान डीआरएम ने वाटर वेंडिग मशीनें आदि बढ़ाने पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर वाटर कूलर और वेंडिंग मशीनों की संख्याएं बढ़ाई जाएं। जिससे आम यात्री अपनी पानी की बोतल को स्टेशन पर ही रिफिल कर सके। इसके साथ ही उन्होंने वाटर कूलर बढ़ाए जाने के लिए भी कहा है। पानी की टंकियों की रेगुलर सफाई के भी निर्देश दिए गए हैं।

अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन

रोजाना 20-25 हजार लीटर पानी की है खपत

अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन तकरीबन 20-25 हजार लीटर रेलनीर की खपत है। इसके अलावा पेयजल के लिए नल लगे हुए हैं, जिनकी आपूर्ति टंकी से होती है। वाटर वेंडिंग मशीनें लगी हुई हैं। यहां सस्ता व किफायती मिनरल वाटर मिलता है। पांच रुपए प्रति लीटर की दर से पानी उपलब्‍ध कराया जा रहा है, लेकिन यात्रियों की तुलना में ये संख्या काफी कम है। ऐसे में रेलवे प्रशासन अब रेलवे स्टेशनों पर इनकी संख्या दोगुना करने की तैयारी कर रहे हैं। इससे यात्रियों को सस्ता मिनरल वाटर मिलने का संकट खत्म हो जाएगा। योजना है कि तीन-तीन वाटर वेंडिंग मशीनें इंस्टॉल की जाएंगी। प्लेटफॉर्म के दोनों छोर पर वाटर कूलर लगने से गर्मी में यात्रियों को ठंडा पानी मिल सकेगा।

एसी की सर्विस कराने के निर्देश

अंबाला कैंट स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर लगे पंखे चालू हो गए हैं। लेकिन, कुछ पंखों के खराब होने के चलते वह चल नहीं पाते हैं। ऐसे में डीआरएम ने निर्देश देते हुए कहा कि पंखों को सही करा कर चलाया जाए। वेटिंग रूम में लगे एसी मेंटेन करने के लिए कहा गया है। जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

डीआरएम बोले गर्मियों में नहीं होने दी जाएगी दिक्कत

उत्तर रेलवे अंबाला मंडल रेल प्रबंधक विनोद भाटिया का कहना है कि स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। पेयजल से लेकर यात्रियों के बैठने की बेहतर व्यवस्‍थाएं की जा रही हैं। इससे गर्मी में यात्रियों को परेशानियां नहीं होने पाएंगी। पीने के पानी की बेहतर व्यवस्था यात्रियों के लिए की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular